प्रारंभिक परीक्षा – प्रथम डिजिटल इंडिया फ्यूचरस्किल्स शिखर सम्मेलन मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
चर्चा में क्यों
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने 15 फरवरी, 2024 को गुवाहाटी में प्रथम डिजिटल इंडिया फ्यूचरस्किल्स शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया।
प्रमुख बिंदु
- केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (IT), कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया।
- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय , राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT), के माध्यम से प्रथम डिजिटल इंडिया फ्यूचरस्किल्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
- इस सम्मेलन के दौरान भारत और विश्व के लिए भविष्य के लिए विशिष्ट प्रतिभाओं को उन्नति के अवसर प्रदान किए जाने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।
- इस सम्मेलन में वैश्विक डिजीटलीकरण के बढ़ते प्रभाव पर भी परिचर्चा करना, जिनमें भारतीययुवाओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, सेमीकंडक्टर, रोबोटिक्स, साइबर सुरक्षा जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों में नए अवसरों पर विचार-विमर्श भी किया गया।
- ये प्रौद्योगिकियां युवा भारतीयों के लिए कई अवसर प्रदान कर रही हैं।
- इस सम्मेलन में 30 से अधिक नवोन्मेषी प्रदर्शनियाँ भी शामिल थी।
- यह आयोजन राष्ट्रीय विकास के लिए डिजिटल कौशल की शक्ति का उपयोग करने के लिए नेटवर्किंग, सीखने और रणनीतियों पर सहयोग करने के लिए एक मंच भी है।
- इस शिखर सम्मेलन डिजिटल रूप से सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में सामूहिक प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करता है।
उद्देश्य:
- उभरती प्रौद्योगिकियों द्वारा भारत को एक वैश्विक प्रतिभा केंद्र में बदलना और उत्पन्न अवसरों से लाभान्वित होना
- देश भर में उद्योग और शैक्षणिक संस्थानों के साथ कई साझेदारियां बनाना
- देश के विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम को उद्योगों की मांगों और मानकों के अनुरूप तय करना
- इस शिखर सम्मेलन में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT), इंटेल, एचसीएल, माइक्रोसॉफ्ट किंड्रल, आईआईएम रायपुर, आईआईआईटीएम ग्वालियर, विप्रो और अन्य के बीच 20 से अधिक रणनीतिक सहयोग स्थापित करना
- डिजिटल परिदृश्य में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशल से व्यक्तियों को लैस करके भारत के भविष्य को आकार देना
प्रथम डिजिटल इंडिया फ्यूचरस्किल्स शिखर सम्मेलन के प्रमुख विषय:
- सेमीकॉन इंडिया #फ्यूचरस्किल्स:
- सेमीकंडक्टर उद्योग में प्रगति एवं कौशल आवश्यकताओं का पता लगाना, सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण और संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए कार्यबल को तैयार करने पर केंद्रित करना।
- IndiaAI #futureSkills:
- कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र और विभिन्न क्षेत्रों के लिए इसकी परिवर्तनकारी क्षमता के बारे में चर्चाएं एआई के अनुप्रयोगों, मशीन लर्निंग, कौशल विकास और एआई विकास में नैतिक विचारों का समावेश पर केन्द्रित करना।
- साइबर सुरक्षा और उभरती प्रौद्योगिकी #भविष्य कौशल:
- साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण क्षेत्र ब्लॉकचेन, क्वांटम कंप्यूटिंग और संवर्धित वास्तविकता जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों के निहितार्थों पर गहराई से विचार विमर्श होगा एवं प्रतिभागी तेजी से परस्पर जुड़ी दुनिया में डिजिटल परिसंपत्तियों की सुरक्षा एवं साइबर खतरों को कम करने के लिए रणनीतियों का पता लगाना।
- डिजिटल #futureSKILLS - वैश्विक कार्यबल के लिए भारत की प्रतिभा:
- वैश्विक कार्यबल की मांगों को पूरा करने के लिए भारत के डिजिटल प्रतिभा पूल को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसमें कौशल उन्नयन पहलों, अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणपत्रों और भारतीय पेशेवरों के लिए वैश्विक मंच पर उत्कृष्टता प्राप्त करने के अवसरों पर केंद्रित करना।
डिजिटल इंडिया कार्यक्रम
- डिजिटल इंडिया भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलना है।
- यह कार्यक्रम 1 जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था।
डिजिटल इंडिया के 9 स्तंभ
- ब्रॉडबैंड राजमार्ग
- मोबाइल फोन के साथ सार्वभौमिक कनेक्टिविटी
- सार्वजनिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम
- ई-गवर्नेंस - प्रौद्योगिकी के माध्यम से सरकार में सुधार
- ईक्रांति - प्रशासन का इलेक्ट्रॉनिक संप्रेषण
- सभी के लिए सूचना
- इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण
- नौकरियों के लिए आईटी
- प्रारंभिक फसल कार्यक्रम
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
- इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने 15 फरवरी, 2024 को गुवाहाटी में प्रथम डिजिटल इंडिया फ्यूचरस्किल्स शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया।
- इसका उद्देश्य उभरती प्रौद्योगिकियों द्वारा भारत को एक वैश्विक प्रतिभा केंद्र में बदलना और उत्पन्न अवसरों से लाभान्वित होना है।
- यह शिखर सम्मेलन सेमीकंडक्टर उद्योग में प्रगति एवं कौशल आवश्यकताओं का पता लगाना, सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण और संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए कार्यबल को तैयार करने पर केंद्रित है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीनों
(d) कोई भी नहीं
उत्तर: (c)
मुख्य परीक्षा प्रश्न : प्रथम डिजिटल इंडिया फ्यूचरस्किल्स शिखर सम्मेलन क्या है? इसके प्रमुख उद्देश्यों एवं विषयों का उल्लेख कीजिए।
|
स्रोत: PIB