New
Open Seminar - IAS Foundation Course (Pre. + Mains): Delhi, 9 Dec. 11:30 AM | Call: 9555124124

सऊदी अरब में होगा 2034 का फुटबॉल वर्ल्ड कप

 चर्चा में क्यों ?

  • सऊदी अरब 2034 पुरुष फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी करेगा।
  • सऊदी अरब के पाँच मेज़बान शहरों:
    • रियाद, जेद्दा, अल खोबर, आभा और नियोम के 15 स्टेडियमों में मैच आयोजित किए जाएँगे। 
  • स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को 2030 संस्करण के लिए सह-मेज़बान के रूप में नामित किया गया। 
  • वर्ष 2030 और 2034 विश्व कप में से प्रत्येक के लिए केवल एक ही बोली थी और दोनों की ही पुष्टि की गई।
  • फुटबॉल का अगला वर्ल्ड कप 2026 में होगा। 
    • इसकी मेजबानी अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको कर रहे हैं।

फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA):

  • यह दुनिया का फुटबॉल संचालन करने वाला सबसे बड़ा संगठन है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1904 में पेरिस में हुई थी।
  • इसका मुख्यालय ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में है।
  • इसके वर्तमान अध्यक्ष गियानी इन्फेनटिनो हैं।

प्रश्न- वर्ष 2034 पुरुष फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

(a) कतर 

(b) यमन 

(c) सऊदी अरब 

(d) संयुक्त अरब अमीरात 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X