New

23वां दिव्य कला मेला

चर्चा में क्यों?

  • 23वां दिव्य कला मेला 9 से 19 जनवरी 2024 तक अकोटा स्टेडियम, वडोदरा, गुजरात में आयोजित हो रहा है ।

दिव्य कला मेला 

  • इसका आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त और विकास निगम के माध्यम से किया जा रहा है।  
  • इस मेले में देश भर के दिव्यांग उद्यमियों/कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा।
  •  यह कार्यक्रम पर्यटकों को देश के विभिन्न हिस्सों से बेहतरीन उत्पादों की प्रदर्शनी का आकर्षक अनुभव प्रदान करेगा। 
  • इस मेले में करीब 20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 100 दिव्यांग कारीगर/कलाकार और उद्यमी अपने उत्पादों और कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
  •  इस कार्यक्रम में दिव्यांग कलाकारों द्वारा संगीत, नृत्य और अन्य प्रदर्शन कलाओं में मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी।
  • इसके अंतर्गत रोजगार मेला का भी आयोजन किया जायेगा 
    • यह नौकरी चाहने वाले दिव्यांगजन को संभावित नियोक्ताओं से जुड़ने में मदद करेगा
  • दिव्य कला मेला दिव्यांगजनों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल है
  • यह कार्यक्रम उनके उत्पादों और कौशल के प्रदर्शन और मार्केटिंग के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करता है।
  • इस मेले में 19 जनवरी, 2025 को देश के विभिन्न हिस्सों से दिव्यांग कलाकारों द्वारा ‘दिव्य कला शक्ति’ नामक एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

प्रश्न  - 23वें दिव्य कला मेला का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?

(a) रायपुर

(b) हैदराबाद 

(c) वडोदरा

(d) विशाखापत्तनम

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR