भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा दक्षिण एशियाई दूरसंचार विनियामक परिषद (SATRC) की 25वीं वार्षिक बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गयी। इस अधिवेशन में ट्राई के अध्यक्ष ‘अनिल कुमार लाहोटी’ को आगामी वर्ष के लिए SATRC का अध्यक्ष चुना गया है।
दक्षिण एशियाई दूरसंचार विनियामक परिषद (SATRC) के बारे में
- परिचय : यह एशिया-प्रशांत दूरसंचार समुदाय (APT) के अंतर्गत उप-क्षेत्रीय गतिविधियों में से एक के रूप में कार्य करता है।
- स्थापना : वर्ष 1997 में APT और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के एशिया-प्रशांत कार्यालय की पहल पर
- सदस्य : 9 दक्षिण एशियाई देश (अफ़गानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, ईरान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान एवं श्रीलंका के नियामक निकायों के प्रमुख)
- वार्षिक बैठक : SATRC सदस्यों के लिए प्रमुख चिंतनशील नीतिगत एवं नियामक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए SATRC की वार्षिक बैठक होती है।
- SATRC वेब पोर्टल : इस पोर्टल को 14 नवंबर, 2022 को तेहरान में SATRC की रजत जयंती के अवसर पर लॉन्च किया गया।
SARTC के प्रमुख कार्य
- दूरसंचार एवं ICT में विनियमन संबंधी सभी मुद्दों पर चर्चा व समन्वय करना
- यह दक्षिण एशियाई देशों में दूरसंचार नियामकों के लिए समान हित के हैं। संबंधित मुद्दों में रेडियो आवृत्ति समन्वय, मानक, विनियामक प्रवृत्ति व मुद्दे, दूरसंचार के विकास के लिए रणनीति और दूरसंचार से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय मामले शामिल हैं।
- दक्षिण एशियाई देशों के बीच दूरसंचार में संभावित सहयोग के क्षेत्रों की पहचान व प्रचार करना
- सेमिनार, प्रशिक्षण एवं कार्यशाला जैसी गतिविधियों के माध्यम से इन क्षेत्रों में सूचनाओं के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करना
- परिषद के विचारार्थ विषयों को मार्च 2001 में भूटान के थिम्पू में आयोजित परिषद की तीसरी बैठक में अपनाया गया था।