प्रारम्भिक परीक्षा- ऑनलाइन गेमिंग मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र-3 |
चर्चा में क्यों
वस्तु एवं सेवा कर परिषद ने 50वीं बैठक के बाद ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़, कैसीनो पर 28% जीएसटी लगाने पर सहमति व्यक्त की है।
मुख्य बिंदु
- वित्त मंत्री ने कहा कि चाहे ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़, कैसीनो में कौशल शामिल हो या मौका, इन तीनों गतिविधियों पर लगाए गए दाव पर 28% कर लगेगी। साथ ही, ऑनलाइन गेमिंग को शामिल करने के लिए जीएसटी कानूनों में संशोधन किया जाएगा।
सरकार का पक्ष
- वित्त मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और घुड़दौड़ से जुड़े किसी भी उद्योग को खत्म करने का इरादा नहीं है, लेकिन इस नैतिक सवाल पर चर्चा हुई कि क्या इन पर भी आवश्यक वस्तुओं के समान दर से कर लगाया जाना चाहिए?
- इससे पहले, ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो, घुड़दौड़ पर मंत्रिस्तरीय पैनल ने सकल गेमिंग राजस्व या प्लेटफ़ॉर्म शुल्क पर कर लगाने के अन्य विकल्प पर चर्चा की थी।
- वित्त मंत्री ने कहा, ‘सभी प्रकार के व्यवसायों को जीवित रखना होगा जैसे- गोवा और सिक्किम में कैसिनो से राज्यों को काफी राजस्व मिलता है।
- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर इस आधार पर कोई भेदभाव किए बिना कर लगाया जाएगा कि गेम के लिए कौशल की आवश्यकता है या वे मौके पर आधारित हैं, इस कार्रवाई योग्य दावे की परिभाषा को बदलने के लिए जीएसटी कानून में संशोधन किया जाएगा।
- जीएसटी अधिनियम की अनुसूची III में एक संशोधन होगा और हम ऑनलाइन गेमिंग को कार्रवाई योग्य सूची में लाएंगे जहां आइटम नंबर 6 स्पष्ट रूप से सट्टेबाजी, जुआ को परिभाषित करता है।इसमें लॉटरी पहले से शामिल है।
- इसमें ऑनलाइन गेमिंग और घुड़दौड़ को भी शामिल किया जायेगा, इसलिए जीएसटी काउंसिल इस बात पर सहमत हुई कि 'कौशल के खेल और मौके के खेल' के बीच कोई अंतर नहीं होना चाहिए।
- जबकि मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने अपनी पिछली बैठक में उक्त गतिविधियों पर प्रस्तावित करों के लिए मोटे तौर पर सहमत था, क्योंकि गोवा ने प्लेटफ़ॉर्म शुल्क पर केवल 18 प्रतिशत कर रखा है।
वस्तु एवं सेवा कर परिषद का विरोध
- रियल मनी गेमिंग उद्योग, जिसमें फंतासी गेमिंग ऐप्स, पोकर और रम्मी ऐप्स आदि ने जीएसटी परिषद के कर लगाने के फैसले पर चिंता व्यक्त किया है।
- यह निर्णय 60 वर्षों से अधिक स्थापित कानूनी प्रक्रिया की अनदेखी करता है और जुआ के साथ ऑनलाइन कौशल गेमिंग को जोड़ देता है।
- यह निर्णय पूरे भारतीय गेमिंग उद्योग को खत्म कर देगा और लाखों नौकरियां चली जाएंगी और इससे लाभान्वित होने वाले लोग राष्ट्र-विरोधी ऑफशोर प्लेटफॉर्म होंगे।
- फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट्स ने कहा, ‘इस फैसले का निवेशकों द्वारा पहले से निवेश किए गए 2.5 बिलियन डॉलर के एफडीआई पर बुरा प्रभाव पड़ेगा और संभावित रूप से इस क्षेत्र में किसी भी एफडीआई को खतरे में डाल देगा।‘
- ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों ने कहा कि इस फैसले से उद्योग पर असर पड़ेगा क्योंकि इससे गेमिंग की मात्रा और गेमिंग कंपनियों की व्यवहार्यता प्रभावित होगी।
- इंडियाप्लेज़ जीएसटी परिषद द्वारा की गई हालिया घोषणा से न केवल ऑनलाइन गेमिंग क्षमता बाधित होगी, बल्कि बाज़ार में उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता भी कमज़ोर होगी।
- फिक्की गेमिंग कमेटी द्वारा प्रस्तुत शीर्ष ऑनलाइन गेमिंग फर्मों के एक समूह ने पहले केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) से इस क्षेत्र के लिए जीएसटी दर को 28 प्रतिशत तक नहीं बढ़ाने का आग्रह किया था।
ऑनलाइन गेम क्या होता है?
- ऑनलाइन गेम भी एक भौतिक खेल जैसे कबड्डी, क्रिकेट की तरह ही है लेकिन इसे ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर खेला जाता है जिस वजह से कही पर भी खेल सकते है और इसमें समय- समय पर नई चीजे Explore करने का मौका भी मिलता है जो कि ऑनलाइन गेम को काफी रुचिकर बना देता है।
- आज के समय में ऐसे काफी सारे वीडियो गेम आ चुके हैं जिन्हे खेलने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है, उन गेम को हम इंटरनेट की मदद से खेलते हैं , जहां पर काफी सारे और भी Players मौजूद होते हैं जिनके साथ हम मिलकर खेल सकते हैं और साथ मे उनसे प्रतिस्पर्धा भी कर सकते हैं ,इन सभी इंटरनेट के माध्यम से खेले जाने वाले गेम को ही ऑनलाइन गेम कहा जाता है।
ऑनलाइन गेम (खेल) कितने प्रकार के होते है?
- स्किल बेस्ड गेम्स ( Skill Based Games): ये ऐसे गेम्स होते हैं जिन्हे जीतने के लिए प्लेयर के पास अच्छे गेमिंग स्किल होने चाहिए, इसमें प्लेयर को स्ट्रेटजी की जरूरत पड़ती है, इन गेम्स को हम उच्च स्तर के वीडियो गेम भी कह सकते है इनके उदाहरण Dota 2, Fortnite, League Of Legends इत्यादि हैं।
- बैटल रॉयल गेम्स ( Battle Royal Games) : ये भी एक तरह के स्किल Based गेम्स ही है जिनमें कि हम काफी सारे खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं । इसमें हम अपनी एक टीम तैयार कर सकते है और उनके साथ खेल सकते हैं।इस तरह के गेम को भी जीतने के लिए प्लेयर के पास अच्छे गेमिंग स्किल होने चाहिए, इसमे प्लेयर को स्ट्रेटजी की जरूरत पड़ती है।
- फंतासी ऑनलाइन गेम्स (Fantasy Online Games): इस प्रकार के गेम में पैसे लगाना पड़ता है और जिसके बाद हम गेम को ऑनलाइन खेलते है, और इसमे जिसका उच्च स्कोर बनता है वह गेम को जीत जाता है और उसे ही बाकि प्लेयर के पैसे पुरस्कार के तौर पर मिलते है।इसमे दक्षता इतना मायने नहीं रखता बल्कि इसमें भाग्य मायने रखता है।Teen Patti, Rummy, WinZo, MPL ये सभी इसी श्रेणी में आते हैं।
ऑनलाइन गेम के फायदे (Advantages)
- जब ऑनलाइन गेम खेलते है तब उसमे काफी सारे टास्क पूरे करने पड़ते है, समय-समय पर अलग-अलग विकल्पों पर क्लिक करना पड़ता है जिससे स्किल अच्छा होता जाता है।
- लोकप्रिय ई स्पोर्ट्स गेम को लाखों लोग रोजाना खेलते हैं ।ऐसे में अगर ऑनलाइन ई स्पोर्ट्स गेम को काफी अच्छे से खेलते है तब आप उस गेमिंग स्किल के बदौलत लोकप्रियता हासिल कर सकते है।
- ऑनलाइन गेम से थोड़े समय के लिए मस्तिष्क को आरामदे सकते हैं।
- ऑनलाइन गेम मनोरंजन का काफी अच्छा साधन है।
ऑनलाइन गेम के नुकसान (Disadvantages)
- ऑनलाइन गेमिंग में ज्यादा लीन हो जाते हैं लेकिन जब हार जाते है तब उससे तनाव लेवल बढ़ जाता है, जिसकी वजह से चिड़चिड़ापन बढ़ता है।
- ऑनलाइन गेमिंग की लत काफी जल्दी लगता है जो काफी नुकसानदायक होता है।
- ऑनलाइन गेम से समय की बर्बादी होतीं है।
- ऑनलाइन गेम खेलते हैं तब काफी समय समय एक ही स्थान पर बैठे रहते हैं,कोई भी फिजिकल एक्टिविटी (Physical Activity) न होने के कारण हमारे शरीर का मेटाबोलिज्म निम्न हो जाता है, जिससे कि हमारे शरीर पर काफी बुरा असर पड़ता है।
- जब ऑनलाइन गेम खेलते हैं तब हम अलग ही आभासी दुनिया मे होते है जिसकी वजह से हम कहीं न कहीं अपने आसपास के वातावरण को भूल जाते हैं।
ऑनलाइन गेम को मनोरंजन की दृष्टि से खेलना चाहिए क्योंकि वह एक पूरी आभासी दुनिया होती है, उसका असल दुनिया से कोई अस्तित्व नहीं है।इस लिए इसमें उतना ही भाग लेना चाहिए जितना कि हमारे लिए आवश्यक है।
प्रश्न: ऑनलाइन गेमिंग के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1. ऑनलाइन गेमिंग पर 29 % टैक्स लगाया गया है।
2. पोकर और रम्मी ऐप्स ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफोर्म हैं।
3. यह भौतिक खेल की तरह ही हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन से सत्य हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीनों
(d) कई भी नहीं
उत्तर :(b)
मुख्य परीक्षा : ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफोर्म से क्या आशय है? इससे जुड़ीं प्रमुख चिंताओं को स्पष्ट कीजिए?
|