New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

38वां सूरजकुंड मेला

चर्चा में क्यों?

  • हाल ही में फरीदाबाद में 38वां इंटरनेशनल सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला शुरू हो गया है।
  • केंद्रीय टूरिज्म मंत्री गजेंद्र शेखावत और CM नायब सैनी ने इसका उद्घाटन किया।
  • इस मेले में 42 देशों के 648 कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।
    • इसमें मिस्र, इथियोपिया, सीरिया, अफगानिस्तान, बेलारूस, म्यांमार समेत अन्य देशों के कलाकार शामिल हैं।
  • इस बार मेले में ओडिशा और मध्यप्रदेश की स्टेट थीम रखी गई है। 
  • मेले में 3 विशेष पवेलियन बनाए गए हैं 
    • इनमें गोवा और ओडिशा के पवेलियन मुख्य आकर्षण होंगे।
  • यह मेला 7 - 23 फरवरी तक चलेगा।

इंटरनेशनल सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला के बारे में:

  • यह हरियाणा राज्य के फ़रीदाबाद जिले में स्थित सूरजकुंड गांव में हर वर्ष आयोजित होने वाला एक प्रमुख हस्तशिल्प मेला है। 
  • यह मेला कला,संस्कृति और शिल्पकला का एक अद्वितीय मिश्रण प्रस्तुत करता है।
  • पूरे विश्व से शिल्पकला प्रेमियों,कला कारीगरों और पर्यटकों को आकर्षित करता है।
  • यह हर वर्ष जनवरी और फरवरी के बीच आयोजित होता है।
  • ये आमतौर पर 15 दिनों तक चलता है। 
  • यह भारत का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला है।

उद्देश्य:

  • इस मेले का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक हस्तशिल्प, कला और संस्कृति को बढ़ावा देना है।
  • यह मेला कारीगरों और शिल्पकारों को अपने काम को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करता है।
  • इसके साथ ही यह भारतीय और वैश्विक शिल्पकला के संगम का प्रतीक है।

प्रश्न: 38वां इंटरनेशनल सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में कितने देश भाग ले रहे है?

(a) 44 देश

(b) 43 देश

(c) 42 देश

(d) 45 देश

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR