New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

4,991 गाँव बने आदर्श ग्राम

चर्चा में क्यों?

वर्ष 2024-25 में अजय योजना के तहत 4,991 गाँवों को आदर्श ग्राम घोषित किया गया।

अजय योजना

  • प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) 2021-22 में शुरू की गई।
  • यह एससी समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु केंद्र प्रायोजित योजना है।

मुख्य घटक:

  • आदर्श ग्राम - एससी बहुल गाँवों का समग्र विकास।
  • अनुदान सहायता - एससी समुदायों के लिए जिला/राज्य स्तर पर सामाजिक-आर्थिक विकास परियोजनाएँ।
  • छात्रावास - एससी छात्रों के लिए आवासीय सुविधाएँ और संस्थानों में नामांकन को बढ़ावा।

प्रमुख आँकड़े:

  • 2024-25: 4,991 गाँव आदर्श ग्राम घोषित।
  • 2018-19 से अब तक: 29,847 गाँव चयनित, 11,076 गाँव आदर्श ग्राम घोषित।
  • पात्रता: एससी जनसंख्या 40% से अधिक और कुल जनसंख्या 500+ होनी चाहिए।

अनुदान सहायता:

  • 2023-24 और 2024-25 में 8146 परियोजनाएँ, 457.82 करोड़ रु. जारी।
  • इनमें कौशल विकास की 987 परियोजनाएँ शामिल।

छात्रावास:

  • अब तक 891 छात्रावास मंजूर।
  • 2024-25 में 27 नए छात्रावास मंजूर।

प्रश्न:प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) कब शुरू की गई थी?

(a) 2018-19

(b) 2020-21

(c) 2021-22

(d) 2022-23

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR