प्रारंभिक परीक्षा – आसियान इंडिया ग्रासरूट्स इनोवेशन फोरम (AIGIF) मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
चर्चा में क्यों
आसियान इंडिया ग्रासरूट्स इनोवेशन फोरम(AIGIF) का चौथा संस्करण 28 नवंबर 2023 को मलेशिया के लैंगकावी (Langkawi) में लॉन्च किया गया।
प्रमुख बिंदु
- आसियान इंडिया ग्रासरूट्स इनोवेशन फोरम (AIGIF) के चौथे संस्करण में भारत एवं 10 आसियान सदस्य देशों (AMS) के 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
- यह वार्षिक कार्यक्रम विज्ञान, प्रौद्योगिकी और इनोवेशन पर आसियान समिति (COSTI), भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST), नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (NIF)भारत और मेजबान देश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा मलेशिया के विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार मंत्रालम (MOSTI) के बीच सहयोग कार्यक्रम है।
- यायासन इनोवासी मलेशिया (YIM) एमओएसटीआई(MOSTI) के तहत एक एजेंसी है जो वर्ष 2023 के AIGIF का कार्यान्वयन कर रही है।
- AIGIF एक प्रमुख कार्यक्रम है जो इनोवेशन को प्रदर्शित और बढ़ावा देने के लिए एक गतिशील मंच के रूप में कार्य करता है ।
- AIGIF में जमीनी स्तर पर जीवन को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करने की क्षमता है।
- यह सभी भाग लेने वाले देशों को इनोवेशन, प्रौद्योगिकी क्षमता, उद्यमियों के लचीलेपन एवं स्थिरता में सुधार के लिए क्रॉस-बॉर्डर सिस्टम का समर्थन करने, सर्वोत्तम प्रथाओं की जानकारी साझा करने, वैश्विक और क्षेत्रीय नेटवर्क के लिए आसियान संबंधों की नेटवर्किंग में प्रतिबद्धता जारी रखने पर कार्य करते है ।
- इससे पहले आसियान इंडिया ग्रासरूट्स इनोवेशन फोरम का आयोजन जकार्ता, इंडोनेशिया (2018), दावाओ, फिलीपींस (2019), और नोम पेन्ह, कंबोडिया (2022) में हो चुका है
उद्देश्य
- AIGIF एक वार्षिक कार्यक्रम है जो विज्ञान, प्रौद्योगिकी और इनोवेशन (STI) में सहयोग के आधार पर भारत और आसियान सदस्य देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
- विभिन्न देशों में सामाजिक इनोवेशन को बढ़ावा देना है एवं जमीनी स्तर के इनोवेशन इकोसिस्टम में गर्वनेंस को भी मजबूत करता है।
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- आसियान इंडिया ग्रासरूट्स इनोवेशन फोरम(AIGIF) का चौथा संस्करण 28 नवंबर 2023 को मलेशिया के लैंगकावी में लॉन्च किया गया।
- AIGIF एक वार्षिक कार्यक्रम है जो विज्ञान, प्रौद्योगिकी और इनोवेशन में सहयोग के आधार पर भारत और आसियान सदस्य देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
- पहला आसियान इंडिया ग्रासरूट्स इनोवेशन फोरम का आयोजन जकार्ता, इंडोनेशिया 2018 में हुआ था।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीनों
(d) कोई भी नहीं
उत्तर: (c)
मुख्य परीक्षा प्रश्न: – आसियान इंडिया ग्रासरूट्स इनोवेशन फोरम प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।
|
स्रोत : PIB