New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

54वां IFFI (54th IFFI)

प्रारंभिक परीक्षा 54वां IFFI
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-1    

चर्चा में क्यों

54वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival of India,(IFFI) 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जाएगा।

IFFI

प्रमुख बिंदु 

  • इस महोत्सव में वर्ष 2023 का सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Satyajit Ray Lifetime Achievement Award) माइकल डगलस(Michael Douglas) को प्रदान किया जाएगा।
  • आईएफएफआई महोत्सव वैश्विक फिल्मों को महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता  है।
  • आईएफएफआई दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों में से एक है।
  • यह सिनेमाई उत्कृष्टता का एक प्रतीक है जो देश और दुनियाभर से बेहतरीन प्रतिभाओं को एक साथ लाता है।
  • इस फिल्म महोत्सव की शुरुआत ब्रिटिश फिल्म कैचिंग डस्ट‘(Catching Dust)से होगी एवं समापन अमेरिकी फिल्म द फेदरवेटर (The Featherweight) से होगा।
  • अंतरराष्ट्रीय जूरी प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार के विजेता का चयन करेगी।
  • भारत की मीडिया व मनोरंजन उद्योग विश्व स्तर पर पांचवा सबसे बड़ा बाजार है। 
  • भारत का मीडिया और मनोरंजन उद्योग पिछले तीन वर्षों में 20% की औसत वार्षिक दर से बढ़ा है।
  • दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्मों के निर्माण के साथ भारतीय फिल्म उद्योग दुनिया के सभी कोनों तक पहुंचने वाले नवाचार और रचनात्मकता के प्रतीक के रूप में खड़ा है।
  • इस वर्ष  ओटीटी क्षेत्र में सलाना 28 प्रतिशत वृद्धि  को देखते हुए मंत्रालय ने ओटीटी पर उत्कृष्ट कंटेट क्रिएटर्स को मान देते हुए पुरस्कार की शुरुआत की है।
  • 15 ओटीटी प्लेटफार्मों से 10 भाषाओं में कुल 32 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं और विजेता को दस लाख रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा।
  • सरकार द्वारा फिल्म क्षेत्र में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और देश के दूर-दराज के इलाकों से प्रतिभाओं को पहचानने के लिए सरकार ने ‘क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो’ पहल शुरू की थी।
  • आईएफएफआई दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में से एक है।

 भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival of India)

  • भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की स्थापना 1952 में हुई 
  • भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) एशिया के प्रमुख फिल्म महोत्सवों में से एक है।
  • आईएफएफआई का उद्देश्य फिल्मों की हृदयस्पर्शी कहानियों और उनके पीछे के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का विश्व के दर्शकों के साथ परिचय कराना है।
  • यह महोत्सव फिल्मों के प्रति गहरे जुड़ाव,उनको  बढ़ावा देने,विस्तारित करने, लोगों के बीच परस्पर समझ, सौहार्द-सेतु का निर्माण करने और उन्हें व्यक्तिगत तथा सामूहिक उत्कृष्टता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करता है।
  • भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन प्रति वर्ष भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मेजबान राज्य गोवा सरकार की एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा के सहयोग से किया जाता है।
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म महोत्सव को राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) द्वारा संचालित किया जाता है।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. 54वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जाएगा।
  2. इस महोत्सव में वर्ष 2023 का सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार माइकल डगलस को प्रदान किया जाएगा।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल 1   

(b) केवल 2  

(c) कथन 1 और 2 

(d) न तो 1, न ही 2 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : 54वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।

स्रोत: the hindu

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR