New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

5G तकनीक और भारत

संदर्भ

दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलिकॉम और अन्य औद्योगिक विशेषज्ञों से अगले 10 वर्षों के लिये 5G बैंड सहित रेडियो फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम की बिक्री तथा उपयोग के लिये निविष्टियों (Inputs) की माँग की है।

5G तकनीक क्या है?

  • 5G इंटरनेट की पाँचवी पीढ़ी है। इसका उपयोग लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन (Long-Term Evolution- LTE) की अगली पीढ़ी का वर्णन करने हेतु किया जाता है। यह तकनीक अल्ट्रा लो लेटेंसी के साथ तीव्र और अधिक विश्वसनीय संचार सेवाएँ प्रदान करती है।
  • 5G तकनीक मुख्य रूप से 3 बैंड्स में काम करती है; निम्न, मध्य और उच्च आवृत्ति स्पेक्ट्रम। इन सभी बैंड्स की उपयोग के साथ-साथ कुछ सीमाएँ भी होती हैं।
  • निम्न बैंड स्पेक्ट्रम, इंटरनेट तथा डेटा एक्सचेंज की कवरेज एवं स्पीड के मामलें में अधिक उपयुक्त है। हालाँकि, इसकी अधिकतम स्पीड 100 एम.बी.पी.एस. (प्रति सेकंड मेगाबिट्स) तक सीमित है।
  • वहीं, मिड-बैंड स्पेक्ट्रम, निम्न बैंड की तुलना में उच्च गति प्रदान करता है, लेकिन इसमें कवरेज क्षेत्र और सिग्नल की गुणवत्ता निम्न बैंड की तुलना में कम है।
  • हाई-बैंड स्पेक्ट्रम बाकि बैंड्स की तुलना में उच्चतम गति प्रदान करता है, लेकिन इसमें अन्य की तुलना में बेहद सीमित कवरेज और कम सिग्नल प्राप्त होते हैं।
  • 5G के हाई-बैंड स्पेक्ट्रम में इंटरनेट की स्पीड को अधिकतम 20 Gbps (सेकंड प्रति गीगा बिट्स) तक दर्ज किया गया है। जबकि, अधिकतर मामलों में,  4G में अधिकतम इंटरनेट की स्पीड 1 Gbps तक ही दर्ज की गई है।

5G तकनीक और भारत की स्थिति

  • बेहतर नेटवर्क स्पीड तथा अधिकतम सिग्नल प्रदान करने के लिये विश्व के अन्य देशों की तरह भारत ने भी वर्ष 2018 तक 5G सेवाओं को शुरू करने की योजना बनाई थी, परंतु यह सेवा अभी तक शुरू नहीं हो सकी है।
  • वर्तमान में भारत 5G सेवाओं को जल्द से जल्द शुरू करने की दिशा में प्रयासरत है। इसी संदर्भ में देश की तीनों निजी दूरसंचार कंपनियों (रिलायंस-जियो, भारती एयरटेल तथा वोडाफोन आइडिया) ने दूरसंचार विभाग से स्पेक्ट्रम आवंटन और 5G फ़्रीक्वेंसी बैंड से संबंधित एक स्पष्ट रोडमैप तैयार करने का आग्रह किया है, ताकि वे इस संदर्भ में अपनी योजना बना सकें।
  • हालाँकि, इसमें भारती एयरटेल तथा वोडाफोन आइडिया के समक्ष नकदी प्रवाह की कमी और पर्याप्त पूँजी का आभाव एक प्रमुख बाधा है।
  • वहीं दूसरी ओर, रिलायंस जियो ने देश में इस वर्ष की दूसरी छमाही तक स्वदेशी 5G नेटवर्क शुरू करने की योजना बनाई है।
  • 5G तकनीक भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल का एक भाग है। 460 मिलियन से अधिक इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ चीन के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल इंटरनेट बाज़ार है।
  • एक अनुमान के अनुसार भारत वर्ष 2025 तक विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल बाज़ार बन सकता है, जिसमें से लगभग 8 करोड़ उपभोक्ता 5G तकनीक का उपयोग करेंगे।  
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR