New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

पूर्वोत्तर परिषद की 72वीं पूर्ण बैठक

 

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह त्रिपुरा के अगरतला में पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) की 72वीं पूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
  • पूर्ण अधिवेशन में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार भी शामिल होंगे।
  • बैठक में पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे।
  • एनईसी की बैठक पूर्वोत्तर क्षेत्र के तीव्र विकास के लिए नई नींव रखेगी।
  • पूर्ण अधिवेशन में पिछले वर्ष की एनईसी की गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और क्षेत्र के राज्यों की आकांक्षाओं को संबोधित किया जाएगा।
  • केंद्रीय गृह मंत्री उत्तर पूर्व में अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से बैंकिंग शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।
  • शिखर सम्मेलन में सभी सरकारी उपक्रमों और निजी बैंकों के प्रमुख भाग लेंगे। 
  • इसके अतिरिक्त क्षेत्र में बैंक शाखाओं की रिकॉर्ड संख्या का गहन विश्लेषण किया जाएगा।

पूर्वोत्तर परिषद के बारे में:

  • इसकी स्‍थापना पूर्वोत्तर परिषद अधिनियम, 1971 के अंतर्गत की गई थी।
  • इसकी स्‍थापना संतुलित और समन्वित विकास सुनिश्‍चित करने तथा राज्‍यों के साथ समन्‍वय में सहायता देने के‍ लिये शीर्ष संस्‍था के रूप में की गई थी। 
  • इसके सदस्य पूर्वोत्तर भारत के आठ राज्य है। इनमे शामिल है-
    • अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नगालैण्ड, सिक्किम और त्रिपुरा 
  • इसका मुख्यालय शिलॉन्ग में स्थित है और यह पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (भारत सरकार) के अंतर्गत आती है।

प्रश्न- हाल ही में पूर्वोत्तर परिषद की 72वीं पूर्ण बैठक का आयोजन किस राज्य में हुआ?

(a) असम 

(b) मेघालय 

(c) त्रिपुरा 

(d) मिजोरम

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR