New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

ए वर्ल्ड एनर्जी ट्रांजिशन आउटलुक ब्रीफः ट्रैकिंग COP-28 आउटकम्स रिपोर्ट

प्रारंभिक परीक्षा – ए वर्ल्ड एनर्जी ट्रांजिशन आउटलुक ब्रीफः ट्रैकिंग COP-28 आउटकम्स रिपोर्ट
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3

चर्चा में क्यों

 हाल ही में IRENA ने ‘ए वर्ल्ड एनर्जी ट्रांजिशन आउटलुक ब्रीफ: ट्रैकिंग COP-28 आउटकम्स’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की।

COP-28

 रिपोर्ट के मुख्य बिंदु:

  • यह रिपोर्ट नवंबर 2023 में आयोजित UNFCCC के COP-28 में व्यक्त प्रतिबद्धता की दिशा में वैश्विक प्रगति को ट्रैक करती है।
  • इस प्रतिबद्धता के अनुसार वर्ष 2030 तक तीन गुना नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के माध्यम से एनर्जी ट्रांजिशन के उद्देश्य को प्राप्त करना है।
  • बेंचमार्क निर्धारित होने के बावजूद प्रगति अब भी अपर्याप्त है:
  • वर्ष 2023 में वैश्विक एनर्जी मिक्स में 473 गीगावॉट अतिरिक्त नवीकरणीय ऊर्जा को शामिल किया गया था। इसमें सौर ऊर्जा का 73% योगदान था।
  • इसके अनुसार तीन गुना नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिवर्ष अतिरिक्त 1100 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा जोड़ने की जरूरत है।
  • भौगोलिक तौर पर असमान वृद्धिः 20.1% की वृद्धि के साथ एशिया नवीकरणीय ऊर्जा विकल्पों को अपनाने में अग्रणी है। इस वृद्धि में चीन का बहुत बड़ा योगदान है।
  • नए इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मॉडल, वित्तीय प्रोत्साहन और चार्जिंग अवसंरचना में सुधार इसके प्रमुख कारक हैं।

 लक्ष्य प्राप्ति में चुनौतियां:

  • वित्त-पोषण की लागत बढ़ रही है
  • आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित मुद्दे मौजूद हैं।
  •  कुछ जगहों पर प्रौद्योगिकियों से जुड़ी बाधाएं हैं तो कुछ जगहों पर नवीकरणीय ऊर्जा की अधिक आपूर्ति से जुड़ी समस्याएं हैं आदि।

 लक्ष्य प्राप्त करने हेतु सिफारिशें:

POLICY

  • बहुपक्षीय वित्तीय तंत्र में सुधार किया जाना चाहिए
  •  सहायक अवसंरचना जैसे कि पावर ग्रिड, ऊर्जा-भंडारण आदि को बेहतर किया जाना चाहिए
  •  मजबूत नीतिगत फ्रेमवर्क तैयार किए जाने चाहिए

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग:

  • नवीकरणीय आपूर्ति श्रृंखला का विकास करना चाहिए
  • संस्थागत और मानवीय क्षमता को बढ़ाना चाहिए
  • किफायती वित्त तक पहुंच को बेहतर और व्यापक बनाना चाहिए आदि।

solutions

अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (IRENA-International Renewable Energy Agency):

  • इसका मुख्यालय अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात)में है 
  •  इस सम्मेलन में नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति समर्पित एक अंतरर्राष्ट्रीय एजेंसी का प्रस्ताव किया गया था।
  • इसकी स्थापना वर्ष 2009 में बॉन (जर्मनी) में हुई थी। 
  • उस समय 75 देशों ने IRENA संविधि पर हस्ताक्षर किए थे।
  • यह एनर्जी ट्रांजिशन के लिए एक अग्रणी वैश्विक अंतर-सरकारी एजेंसी है।
  • इसके 168 देश और यूरोपीय संघ सदस्य हैं ।
  • भारत भी इसका एक सदस्य है।

 कार्य:

  • यह नवीकरणीय ऊर्जा में अंतरर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए प्रमुख मंच के रूप में कार्य करती है
  •  यह देशों को उनके एनर्जी ट्रांजिशन में सहायता करती है
  • यह प्रौद्योगिकी पर अत्याधुनिक डेटा और विश्लेषण करती है आदि।

IRENA की प्रमुख रिपोर्ट्स:

  • वर्ल्ड एनर्जी ट्रांजिशन आउटलुक
  • रिन्यूएबल एनर्जी आउटलुक फॉर आसियान
  • रिन्यूएबल एनर्जी फॉर एग्रीकल्चर आदि

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. हाल ही में IRENA ने ‘ए वर्ल्ड एनर्जी ट्रांजिशन आउटलुक ब्रीफ: ट्रैकिंग COP-28 आउटकम्स’ शीर्षक से रिपोर्ट जारी की।
  2. इसका मुख्यालय अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात)में है 
  3. यह नवीकरणीय ऊर्जा में अंतरर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए प्रमुख मंच के रूप में कार्य करती है

उपर्युक्त में से कितना/कितने कथन सही है/हैं?

 (a) केवल एक 

(b) केवल दो 

 (c) सभी तीनों 

(d)  कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न: हाल ही में IRENA के ए वर्ल्ड एनर्जी ट्रांजिशन आउटलुक ब्रीफः ट्रैकिंग COP-28 आउटकम्स रिपोर्ट में सुझाए गए प्रमुख मुद्दों को स्पष्ट कीजिए।

 स्रोत: IRENA

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR