चर्चा में क्यों
विज्ञान एवं अभियांत्रिकी अनुसंधान बोर्ड (SERB) ने मई 2022 से जुलाई 2022 के लिये ‘एक्सीलेरेट विज्ञान’ योजना के ‘अभ्यास’ कार्यक्रम के तहत आवेदन आमंत्रित किये हैं।
एक्सीलेरेट विज्ञान योजना
- देश में वैज्ञानिक अनुसंधान तंत्र को मज़बूत करने के लिये वर्ष 2020 में एस.ई.आर.बी. ने ‘एक्सीलेरेट विज्ञान’ योजना की शुरुआत की थी।
- इसके तीन व्यापक लक्ष्यों में सभी वैज्ञानिक कार्यक्रमों का समेकन, उच्च स्तरीय अभिविन्यास कार्यशालाओं का आयोजन तथा अनुसंधान इंटर्नशिप के लिये अवसरों का सृजन कर अनुसंधान कार्यशालाओं तक पहुँच सुनिश्चित करना शामिल हैं। इस योजना के दो घटक अभ्यास (ABHYAAS) तथा समूहन (SAMOOHAN) हैं।
- अभ्यास का उद्देश्य उच्च स्तरीय कार्यशालाओं के माध्यम से स्नातकोत्तर तथा पीएचडी के छात्रों का संबंधित विषयों में कौशल विकास कर अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देना है। इसे दो उपघटकों ‘कार्यशाला’ (KARYASHALA) तथा ‘वृत्तिका’ (VRITIKA) के माध्यम से पूरा किया जाता है।
- सम्मोहन का उद्देश्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में क्षमता निर्माण गतिविधियों के लिये समाधान प्रदान करना है। इसके दो उप-घटक संयोजिका (SAONJIKA) और संगोष्ठी (SANGOSHTI) हैं।
विज्ञान एवं अभियांत्रिकी अनुसंधान बोर्ड
एस.ई.आर.बी. एक वैधानिक निकाय है। इसकी स्थापना विज्ञान और इंजीनियरिंग में बुनियादी अनुसंधान को बढ़ावा देने और इस तरह के अनुसंधान में लगे व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिये संसद के एक अधिनियम द्वारा की गई थी।