जमीनी स्तर पर महिला समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में, पंचायती राज मंत्रालय ने आदर्श महिला-हितैषी ग्राम पंचायत पहल पहल की शुरुआत की ।
इसका उद्देश्य आदर्श महिला-अनुकूल ग्राम पंचायतों को विकसित करना है
सम्मेलन का उद्देश्य:-
महिला समानता को बढ़ावा देना – पंचायतों में महिलाओं और बालिकाओं के लिए सुरक्षित, समावेशी और न्यायसंगत वातावरण सुनिश्चित करना।
आदर्श महिला-अनुकूल ग्राम पंचायतों (MWFGP) की स्थापना – प्रत्येक जिले में कम से कम एक ग्राम पंचायत को आदर्श महिला-हितैषी बनाना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "विकसित पंचायत से विकसित भारत" विजन को साकार करना।
सम्मेलन की प्रमुख बातें:-
चिन्हित ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण का वर्चुअल उद्घाटन।
महिला-अनुकूल ग्राम पंचायतों की प्रगति को ट्रैक करने के लिए मॉनिटरिंग डैशबोर्ड का शुभारंभ।
महिला-हितैषी पंचायतों की अवधारणा पर प्रस्तुतियां एवं सर्वोत्तम प्रथाओं का प्रदर्शन।
देशभर में सफल महिला-हितैषी पहलों पर प्रकाश डालने वाले सूचनात्मक वीडियो का प्रदर्शन।
प्रतिभागी:
350+ प्रतिनिधि (निर्वाचित ग्राम प्रधान और अधिकारी) – शारीरिक एवं वर्चुअल उपस्थिति।
विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, राज्य संस्थानों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों (UNFPA आदि) के प्रतिनिधि।
राष्ट्रव्यापी महिला ग्राम सभाएँ (8 मार्च 2025)
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देशभर में महिला ग्राम सभाओं का आयोजन।
आदर्श महिला-अनुकूल ग्राम पंचायत पहल का जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025
दिनांक: 8 मार्च 2025
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का महत्व:-
महिलाओं के अधिकारों और समानता को बढ़ावा देने का वैश्विक मंच।
लैंगिक भेदभाव को समाप्त करने और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में जागरूकता फैलाने का अवसर।
सभी क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान को मान्यता देने और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन।
प्रश्न - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?