‘एयरो इंडिया 2021’ का 13वां सत्र बेंगलुरु स्थित येलहांका के वायु सेना स्टेशन पर 3 से 7 फरवरी, 2021 तक आयोजित किया जाएगा। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में एयरोस्पेस और रक्षा उद्योगों की एक प्रमुख व्यापार प्रदर्शनी का संयोजन होगा।
एयरोस्पेस उद्योग में वैश्विक स्तर के उत्पादकों और बड़े निवेशकों के अलावा इस प्रदर्शनी में विश्व भर के थिंक-टैंकों की भागीदारी भी देखने को मिलेगी।
एयरो इंडिया उड्डयन उद्योग में सूचना, विचारों और नए विकास के आदान-प्रदान हेतु एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा। घरेलू विमानन उद्योग को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ यह मेक इन इंडिया पहल को भी प्रोत्साहित करेगा।
एयरो इंडिया 2021 सम्भावित ग्राहकों व निवेशकों के लिये उत्पादों के प्रदर्शन का अवसर प्रदान करता है।
उल्लेखनीय है कि एयरो इंडिया प्रदर्शनी का आयोजन द्विवार्षिक आधार पर किया जाता है। यह सार्वजनिक एयर शो ‘एयरोस्पेस और रक्षा उद्योगों’ के लिये प्रमुख प्रदर्शनी में से एक है। ‘एयरो इंडिया’ का पहला संस्करण वर्ष 1996 में आयोजित किया गया था।