New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

एजीएम-88 हार्म मिसाइल 

चर्चा में क्यों 

संयुक्त राज्य अमेरिका ने यूक्रेन को ‘एजीएम-88 हार्म’ (AGM-88 HARM) नामक मिसाइलों की आपूर्ति की है, जिन्हें यूक्रेनी वायु सेना के कुछ लड़ाकू विमानों से दागा जा सकता है।  

प्रमुख बिंदु 

  • ‘एजीएम-88 हार्म’ हवा से सतह पर मार करने वाली एक उच्च-गति की विकिरण रोधी मिसाइल (High-Speed Anti-Radiation Missile : HARM) है। 
  • यह एक सामरिक हथियार है जिसमें शत्रु रडार स्टेशनों द्वारा उत्सर्जित विकिरण का पता लगाने और उसमें प्रवेश करने की क्षमता है।  
  • इस मिसाइल की लंबाई 14 मीटर किंतु व्यास केवल 10 इंच और वजन लगभग 360 किलोग्राम है। इसकी मारक क्षमता 100 किमी से अधिक है। 
  • इसका युद्धशीर्ष (Warhead) विखंडन प्रकार (Fragmentation Type) का है जो रडार लक्ष्यों के लिये अनुकूलित है। 
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR