New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

सेमीकंडक्टर बनाने के लिए भारत और यूरोपीय संघ में समझौता

प्रारंभिक परीक्षा सेमीकंडक्टर (semiconductors)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3  

चर्चा में क्यों

 भारत और यूरोपीय संघ के बीच सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए एक  समझौते पर 24 नवंबर 2023 को हस्ताक्षर हुआ।

India-European-Union

प्रमुख बिंदु 

  •  भारत और यूरोपीय संघ कारोबार व प्रौद्योगिकी परिषद (India and European Union Trade and Technology Council ,TTC) की हुई वर्चुअल बैठक के बाद इस समझौते पर सहमति बनी।
  •  इस बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, रेलवे, संचार, सूचना और प्रौद्योगिक मंत्री अश्वनी वैष्णव और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किया।
  •  सेमीकंडक्टर निर्माण में सहयोग के लिए भारत कई रणनीतिक साझेदार देशों से वार्ता कर रहा है।
  •  क्वाड संगठन के तहत भी इस पर बात हो रही है लेकिन किसी रणनीतिक साझेदार के साथ पहली बार भारत ने यूरोपीय संघ से समझौता किया है।
  •  भारत और ईयू सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम पर अपने अनुभव साझा करेंगे।
  • भारत और यूरोपीय संघ कारोबार व प्रौद्योगिकी परिषद (India and European Union Trade and Technology Council ,TTC) का गठन अप्रैल 2022 में पीएम नरेन्द्र मोदी और यूरोपीय संघ की प्रेसिडेंट उर्सुला बोन लेयेन के बीच हुई बैठक में किया गया था। 
  • भारत और यूरोपीय संघ कारोबार व प्रौद्योगिकी परिषद की पहली बैठक ब्रसेल्स में मई 2023 में हुई थी।
  • यह  बैठक छह महीने में दूसरी बार हुई है।
  • भारत और यूरोपीय संघ कारोबार व प्रौद्योगिकी परिषद (TTC) के तहत कई कार्यदल का गठन किया गया है।
  • इस कार्यदल ने भारत और ईयू के बीच प्रौद्योगिकी सहयोग के लिए एक रोडमैप भी बनाया है।
  • सेमीकंडक्टर के बाद अब उच्च क्षमता वाले कंप्यूटर, ईवी बैटरी जैसे अत्याधुनिक उद्योग में सहयोग को लेकर विमर्श चल रहा है।
  • इस समझौते के मुताबिक दोनों पक्ष इससे जुड़े सैकड़ों अलग-अलग उपकरणों के निर्माण में एक साझी रणनीति बनाएंगे।
  • यूरोपीय संघ ने एक बयान में बताया कि व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की 2024 की शुरुआत में भारत में बैठक होने की उम्मीद है।

 समझौते से लाभ 

  • इस सेमीकंडक्टर से कौशल को बढ़ावा मिलेगा।
  • सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए प्रतिभा, कार्यबल विकास, कार्यशालाओं, साझेदारी के संगठन और प्रत्यक्ष निवेश को बढ़ावा देने के माध्यम से सहयोग की सुविधा मिलने की भी उम्मीद है।
  • यूरोपीय संघ ने कहा है कि यह समझौता सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में समान अवसर सुनिश्चित करेगा, जिसमें दी गई सार्वजनिक सब्सिडी पर जानकारी साझा करना भी शामिल है।

सेमीकंडक्टर (semiconductors)

  • सेमीकंडक्टर वे सामग्रियां हैं जिनमें कंडक्टर और गैर-कंडक्टर या इंसुलेटर के बीच की चालकता होती है।
  • अर्धचालक यौगिक या शुद्ध तत्व हो सकते हैं। यौगिक जैसे: गैलियम आर्सेनाइड तथा शुद्ध तत्व, जैसे: जर्मेनियम या सिलिकॉन।
  • डिजिटल दुनिया को चलाने वाले सेमीकंडक्टर एक रणनीतिक वस्तु के रूप में उभरा है।
  • इंडो-पैसिफिक आर्क में सेमीकंडक्टर कोविड के बाद की अवधि में  इसके आपूर्ति श्रृंखलाओं में विविधता लाने की कोशिश हो रही है।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. भारत और यूरोपीय संघ के बीच सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए एक  समझौते पर 24 नवंबर 2023 को हस्ताक्षर हुआ।
  2. सेमीकंडक्टर वे सामग्रियां हैं जिनमें कंडक्टर और गैर-कंडक्टर या इंसुलेटर के बीच की चालकता होती है।
  3. सेमीकंडक्टर एक रणनीतिक वस्तु के रूप में उभरा है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

(a) केवल एक

(b) केवल दो 

(c) सभी तीनों 

(d) कोई भी नहीं 

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न:  सेमीकंडक्टर क्या है ? सेमीकंडक्टर के प्रमुख गुणों की विवेचना कीजिए।

स्रोत:the hindu

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR