प्रारंभिक परीक्षा – AI मॉडल हनुमान (Hanooman) मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3
|
संदर्भ
भारतजीपीटी (Bharat GPT) ने भारत के AI मॉडल हनुमान (Hanooman) को मार्च,2024 में लॉन्च करने की घोषणा की।
प्रमुख बिंदु
- इसे IIT बॉम्बे के नेतृत्व वाले भारत-GPT ग्रुप द्वारा लॉन्च किया जाएगा
- हनुमान लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) की एक श्रृंखला है।
- यह हिंदी, तमिल और मराठी जैसी 11 स्थानीय भाषाओं में कार्य करने के लिए तैयार किया गया है।
- यह स्वास्थ्य देखभाल, गवर्नेस, वित्तीय सेवा और शिक्षा क्षेत्र में उपयोगी होगा
- इसमें स्पीच-टू-टेक्स्ट कैपेबिलिटी होगी।
लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs)
- यह एक गहन शिक्षण एल्गोरिदम है जो विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण (natural language processing) (NLP) का कार्य कर सकता है।
- ये भाषा मॉडल ट्रांसफार्मर मॉडल का उपयोग करते हैं और बड़े पैमाने पर डेटासेट का उपयोग कर प्रशिक्षित होते हैं।
- ये बहुत बड़े डेटासेट का उपयोग करके कंटेंट (भाषा) की पहचान, संक्षेपण व अनुवाद कर सकते हैं और अनुमान लगा सकते हैं तथा फिर कंटेंट उत्पन्न कर सकते हैं।
- ये इन्हीं डेटासेट पर प्रशिक्षित होते हैं।
- वे टेक्स्ट के नए संयोजन बनाते हैं, जो उनके प्रशिक्षण डेटा के आधार पर प्राकृतिक भाषा की नकल करते हैं।
- कई बड़े भाषा मॉडल विकसित किए गए हैं। जैसे OpenAI से GPT-3 और GPT-4, मेटा से LLaMA और Google से PaLM2 शामिल हैं।
LLM के उपयोग
- इसका प्रोटीन संरचना के पूर्वानुमान जैसे कार्यों में उपयोगी हो सकता है। इससे बीमारी के पैटर्न की जानकारी मिल सकती है और परिणामों का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है।
- यह डायनैमिक चैटबॉट्स के माध्यम से ग्राहकों/ उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने में मदद करेगा।
- इससे सॉफ्टवेयर राइटिंग और रोबोट्स को भौतिक कार्य करना सिखाने में मदद मिल सकती है।
- यह अर्निंग्स कॉल्स को सारांशित करने और महत्वपूर्ण मीटिंग्स की प्रतिलिपि बनाने में सहायक होगा।
- इसके माध्यम से ग्राहकों/ उपयोगकर्ताओं के फीडबैक को व्यवस्थित किया जा सकता है।
LLM विकसित करने में चुनौतियां:
- LLMs को विकसित करने और बनाए रखने के लिए बड़ा पूंजीगत निवेश, लार्ज डेटासेट्स, तकनीकी विशेषज्ञता तथा व्यापक कम्प्यूटिंग अवसंरचना की आवश्यकता होती है।
- भारतीय भाषाओं में LLMS विकसित करने में भारतीय भाषाओं में गुणवत्तापूर्ण डेटासेट की उपलब्धता एक बड़ी बाधा है।
अर्निंग्स कॉल: एक सार्वजनिक कंपनी के प्रबंधन, विश्लेषकों व निवेशकों और मीडिया के बीच एक निश्चित अवधि के दौरान कंपनी के वित्तीय परिणामों पर चर्चा करने के लिए एक किया जाने वाला कॉल होती है।
|
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
- भारतजीपीटी (Bharat GPT) भारत के AI मॉडल हनुमान (Hanooman) को मार्च,2024 में लॉन्च करने की घोषणा की।
- यह हिंदी, तमिल और मराठी जैसी 11 स्थानीय भाषाओं में काम करने के लिए तैयार किया गया है।
- LLM का उपयोग इसका प्रोटीन संरचना के पूर्वानुमान जैसे कार्यों में उपयोगी हो सकता है। इससे बीमारी के पैटर्न की जानकारी मिल सकती है और परिणामों का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीनों
(d) कोई भी नहीं
उत्तर: (c)
मुख्य परीक्षा प्रश्न : AI मॉडल हनुमान (Hanooman) के प्रमुख विशेषताओं की विवेचना कीजिए।
|
स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस