नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन (AIM) ने भारत में नवाचार एवं वहनीयता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो महत्वपूर्ण पहलों की शुरूआत की घोषणा की। इनके नाम 'AIM-ICDK वाटर चैलेंज 4.0' और 'इनोवेशन फॉर यू' हैं।
AIM-ICDK वाटर चैलेंज 4.0 के बारे में
- इसकी शुरुआत अटल इनोवेशन मिशन (AIM) के अंतर्गत एक पहल के रूप में की गयी है। इसका उद्देश्य नवीन समाधानों के माध्यम से जल संबंधी विभिन्न चुनौतियों का समाधान करना है।
- यह नीति आयोग एवं भारत स्थित रॉयल डेनिश दूतावास में इनोवेशन सेंटर डेनमार्क (ICDK) के साथ एक सहयोगात्मक प्रयास है।
इनोवेशन फॉर यू का पांचवां संस्करण
- इनोवेशन फॉर यू पुस्तिका का पांचवां संस्करण भारत के सतत विकास लक्ष्य (SDG) उद्यमियों पर प्रकाश डालती है।
- ये स्टार्टअप पुनर्चक्रणीय और नवीकरणीय सामग्रियों, हरित ऊर्जा, समावेशी शिक्षा तथा कम प्रतिनिधित्व वाले समुदायों और स्थानीय कारीगरों पर फोकस करते हैं।