प्रारंभिक परीक्षा –ट्रकों में एयर कंडीशन्ड केबिन अनिवार्य मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
चर्चा में क्यों
10 दिसंबर 2023 को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ट्रक ड्राइवरों के लिए एयर कंडीशन्ड केबिन कम्पल्सरी करने की घोषणा की है।
प्रमुख बिंदु
- सरकार ने यह फैसला देश के लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में लागत कम करने, ड्राइवर्स की सेहत में सुधार और सड़क हादसों को रोकने के लिए लिया है।
- केंद्रीय मंत्रालय के मुताबिक सभी नए ट्रकों में ड्राइवरों के लिए फैक्ट्री-फिटेड एसी केबिन होना आवश्यक होगा।
- 1 अक्टूबर 2025 या उसके बाद बनने वाले N2 और N3 कैटेगरी के ट्रकों के लिए एयर कंडीशन सिस्टम लगाया जाएगा।
- N2 कैटेगरी में वह भारी मालवाहक वाहन आते हैं, जिनका कुल वजन 5 टन से ज्यादा और 12 टन के कम होता है।
- N3 कैटेगरी में कुल 12 टन से ज्यादा भारी मालवाहक वाहन आते हैं।
- देश के टॉप 5 ट्रक मैन्युफैक्चर्स मार्केट कैप के अनुसार, पहले नंबर पर टाटा मोटर्स है।
- इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, अशोक लेलैंड और फोर्स मोटर्स है।
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
- 10 दिसंबर 2023 को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ट्रक ड्राइवरों के लिए एयर कंडीशन्ड केबिन कम्पल्सरी करने की घोषणा की है।
- 1 अक्टूबर 2025 या उसके बाद बनने वाले N2 और N3 कैटेगरी के ट्रकों के लिए एयर कंडीशन सिस्टम लगाया जाएगा।
- देशकेटॉप5 ट्रक मैन्युफैक्चर्स मार्केट कैप के अनुसार पहले नंबर पर टाटा मोटर्स है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीनों
(d) कोई भी नहीं
उत्तर: (c)
|
स्रोत:बिज़नेस स्टैंडर्ड