New
IAS Foundation Course (Pre. + Mains) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM | Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM | Call: 9555124124

मुंबई में वायु प्रदूषण

प्रारम्भिक परीक्षा – मुंबई में वायु प्रदूषण
मुख्य परीक्षा - सामान्य अध्ययन, पेपर- 3

संदर्भ

  • महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) और बृहन्मुंबई नगर निगम (Brihanmumbai Municipal Corporation : BMC) के अनुसार, मुंबई शहर में वायु गुणवत्ता तेजी से खराब हो रही है।

MPCB

प्रमुख बिंदु  

  • मुंबई में Air Quality Index (AQI)191 तक पहुंच गया है, जो दिल्ली की AQI 84 से भी खराब स्थिति में है।

मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों में AQI

  • मुंबई के अंधेरी और मझगांव में 300 से अधिक  तथा सायन एवं बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 200 से अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया है। 

नोट : 200 से ऊपर AQI को खराब तथा 300 से ऊपर AQI को बहुत खराब माना जाता है 

मुंबई शहर में वायु प्रदूषण के कारण-

  • महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) और बृहन्मुंबई नगर निगम (Brihanmumbai Municipal Corporation : BMC) के द्वार मुंबई शहर में वायु प्रदूषण के विभिन्न कारण बताये गए हैं, जो निम्नलिखित हैं-
  • निर्माण स्थलों; जैसे- भवन एवं बिल्डिंगों से निष्कासित धूल और डीजल वाहनों से प्रदूषित गैस एवं अन्य कारण बताए गए हैं।

मुंबई शहर में वायु प्रदूषण को कम करने के उपाय- 

  • महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) और बृहन्मुंबई नगर निगम (Brihanmumbai Municipal Corporation : BMC) के द्वार मुंबई शहर में वायु प्रदूषण को कम करने के निम्नलिखित उपाय सुझाए गए हैं; जैसे -
  • निर्माणाधीन स्थलों; जैसे- भवन या बिल्डिंग को 25-35 फुट ऊंची कपड़े/जूट की चादरों या काड़ों से ढकना ।
  • निर्माणाधीन स्थलों जैसे भवन या बिल्डिंग को धूल के विस्थापन से बचाने के लिए 25-35 फुट ऊंची हरे रंग के जूट के कपड़े के साथ लोहे और टिन की चादरों  से ढकना। 
  • प्रत्येक निर्माण स्थल पर दिन में कम से कम पांच बार स्प्रिंकलर (Sprinkler) के माध्यम से पानी का छिड़काव करना।
  • निर्माण स्थलों के पास एंटी-स्मॉग गन स्थापित करना

एंटी-स्मॉग गन

एंटी-स्मॉग गन एक तोप जैसा उपकरण होता है जो हवा में बारीक पानी की बूंदें छिड़कता है।ताकि हवा/वायु में स्थित धूल कण अवशोषित हो जाएं।

  • डीजल वाहन, जिनकी आयु समाप्त हो चुकी है, को शहर में प्रवेश करने से रोकना।  
  • मुंबई शहर में स्थापित रिफाइनरी , टाटा पावर प्लांट और राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स प्लंट के प्रदूषण नियंत्रण उपायों की जाँच करना।

धूल प्रदूषण का प्रभाव

  • pm2.5 और pm100 के मध्य आने वाले प्रदूषकों से व्यस्कों एवं बच्चों में श्वसन रोगों में वृद्धि।
  • सरकार के द्वारा किये जा रहे प्रयास 
  • BMC के द्वारा मुंबई वायु प्रदूषण शमन योजना (MAPMP) प्रारंभ किया गया है ।
  • इस योजना के प्रमुख प्रावधान के तहत धूल निर्माण और प्रदूषण उत्पन्न करने वाली
  • प्रक्रिया के लिए एक सीमा निर्धारित की गई है, जिसका उल्लंघन करने पर कारवाई की जाएगी।
  • मुंबई में लगभग 6,000 निर्माण स्थलों से निर्माण गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए वार्ड-वार निगरानी टीमें स्थापित की जा रही हैं।
  • सड़कों पर धूल के कणों में कमी लाने के लिए, BMC एंटी-स्मॉग वाहनों की खरीद और तैनाती भी करेगी। 

आगे की राह 

  • मानसून की वापसी के पश्चात् यह देखा गया है कि मुंबई का AQI गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है, जो एक चिंता का विषय है।
  • भवन एवं बिल्डिंग निर्माण अर्थव्यवस्था का भाग है। इनका निर्माण धूल प्रदूषण को नियंत्रण में रख कर किया जाना चाहिए। 

प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न:-निम्नलिखित में से हाल ही में भारत के किस शहर में वायु गुणवत्ता सबसे ख़राब दर्ज की गई है?

(a) दिल्ली 

(b) पटना  

(c) मुंबई

(d) चेन्नई

उत्तर: (c)

मुख्य परीक्षा प्रश्न : भारत के विभिन्न शहरों में वायु गुणवत्ता ख़राब होने के कारणों की समीक्षा करते हुए इनके समाधान के उपाय सुझाएं ?

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR