
चर्चा में क्यों ?
- हाल ही में एयरबस हेलीकॉप्टर और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
- इसके तहत एयरबस हेलीकॉप्टर और SIDBI भारत में संभावित नागरिक हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों की पहचान करेंगे जो हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए वित्तपोषण समाधान में रुचि रखते हैं।
- एयरबस तकनीकी और हेलीकॉप्टर उद्योग का ज्ञान उपलब्ध कराएगा तथा SIDBI वित्तपोषण करने के लिए जिम्मेदार होगा।
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI)
- यह भारत की एक प्रमुख विकास वित्तीय संस्था है।
- इसकी स्थापना वर्ष 1990 में हुई थी।
- इसका मुख्यालय लखनऊ, उत्तर प्रदेश में है।
- यह सूक्ष्म और लघु क्षेत्रों में उद्योगों को बढ़ावा देने, वित्तपोषण और विकास करने के लिए देश की प्राथमिक संस्था है।
- यह लघु उद्योग इकाइयों को प्राथमिक ऋण संस्थानों द्वारा दिए गए ऋणों का पुनर्वित्त करता है तथा उन्हें संसाधन भी उपलब्ध कराता है।
प्रश्न - भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) लखनऊ
(b) दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) कानपुर
|