New
The Biggest Holi Offer UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 12 March Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back The Biggest Holi Offer UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 12 March Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

एयरलाइन्स टर्बुलेंस

(मुख्य परीक्षा, सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र- 3 : आपदा प्रबंधन)

हाल ही में, सिंगापुर एयरलाइन्स में गंभीर टर्बुलेंस (Severe turbulence) के कारण एक यात्री की मृत्यु हो गयी।

क्या है एयर टर्बुलेंस 

किसी हवाई जहाज के पंखों पर वायु प्रवाह में व्यवधान को टर्बुलेंस कहते हैं जिसके कारण वह अनियमित ऊर्ध्वाधर गति (वर्टिकल मोशन) करने लगता है अर्थात अपने नियमित मार्ग से हट जाता है

विमान में टर्बुलेंस के समय विमान को उड़ने में मदद करने वाली वायु बहाव (प्रवाह) में बाधा पहुंचने लगती है। कई बार मौसम या अन्य कारणों से वायु प्रवाह में अनियमितता आ जाती है। इससे वायु पिंड बन जाते हैं और टर्बुलेंस होता है।

  • कई बार टर्बुलेंस से अचानक ही विमान ऊंचाई से कुछ फीट नीचे आने लगता है।

TURBULANCE

विमान में टर्बुलेंस के सात प्रकार 

  • विंड शीयर टर्बुलेंस (WIND SHEAR TURBULENCE) : हवा की दिशा में लंबवत या क्षैतिज रूप से अचानक परिवर्तन होना।
    • इसमें टेलविंड अचानक हेडविंड में बदल जाती हैं या इसके विपरीत स्थिति उत्पन्न होती है।
  • वाताग्र टर्बुलेंस (FRONTAL TURBULENCE) : ढलान वाली वाताग्र सतह द्वारा गर्म हवा का ऊपर उठना 
    • दो विरोधी वायु पिंडों के बीच घर्षण वाताग्र क्षेत्र में टर्बुलेंस पैदा करता है। 
  • संवहनीय (तापीय) टर्बुलेंस (CONVECTIVE TURBULENCE) : असमान तापन के कारण वायु की अशांत ऊर्ध्वाधर गति। 
    • पृथ्वी की सतह के असमान तापन के कारण पवन धाराएँ ऊपर एवं नीचे की ओर उठती हैं। इससे तेज़ अपड्राफ्ट एवं डाउनड्राफ्ट बनते हैं। 
  • वेक टर्बुलेंस (WAKE TURBULENCE) : वायुयान के वायुमंडल में यात्रा करते समय उसके पीछे चलने वाली अनियमित वायु के कारण। 
    • फिक्स्ड-विंग विमानों में वेक टर्बुलेंस मुख्यत: काउंटर-रोटेटिंग विंगटिप भंवरों से उत्पन्न होता है और जेट भी जेट वॉश के रूप में वेक टर्बुलेंस उत्पन्न करते हैं।
  • यांत्रिकी टर्बुलेंस (MECHANICAL TURBULENCE) : ऊंची ठोस प्रणालियों, जैसे- पहाड़ या ऊंची इमारतों से सामान्य वायु प्रवाह में बाधा पैदा होने के कारण।
  • क्लियर एयर टर्बुलेंस  (CLEAR AIR TURBULENCE) : विमान द्वारा अलग-अलग दिशा के एक वायु पिंड से दूसरे वायु पिंड को पार करने पर।
  • पर्वतीय तरंग टर्बुलेंस (MOUNTAIN WAVE TURBULENCE) : तेज हवाओं के लंबवत रूप से पहाड़ों की ओर प्रवाहित होने के कारण पहाड़ों के नीचे की ओर निर्मित 
    • यह सबसे गंभीर टर्बुलेंस में से एक हैं। पहाड़ के पार या नीचे की ओर लंबवत रूप से ट्रैकिंग करने वाले विमान को अचानक ऊंचाई में कमी का अनुभव हो सकता है जिसके बाद हवाई गति में अचानक कमी आ सकती है।

एयरलाइन्स टर्बुलेंस घटनाओं के कारक 

  • उचित प्रशिक्षण की कमी
  • मौसम या हवा से संबंधित जानकारी का अनुचित प्रसार 
  • जलवायु परिवर्तन का प्रभाव 
    • एक अध्ययन के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के कारण आने वाले सालों में क्लीन एयर टर्बुलेंस (CAT) के मामलों में 149% तक वृद्धि हो सकती है।

एयरलाइन्स टर्बुलेंस से बचाव के उपाय 

यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने एयरलाइन्स और यात्रियों को  निम्नलिखित सुझाव दिए हैं :

एयरलाइन्स को दिए गए सुझाव 

  • वाहक संचार चैनलों को पूरे समय खुला रखकर प्रेषण प्रक्रियाओं में सुधार करना 
  • मौसम ब्रीफिंग में अशांति को शामिल करना 
  • पायलट और डिस्पैचर के बीच वास्तविक समय में सूचना साझा करने को बढ़ावा देना
  • डिस्पैचर प्रशिक्षण के माध्यम से वाहक की अशांति निवारण नीति को सुदृढ़ करना
  • वायुमंडलीय मॉडलिंग और डेटा डिस्प्ले का उपयोग करके पुन: रूटिंग पर विचार करना 
  • टर्बुलेंस रोकने के लिए संचालन प्रक्रियाओं और प्रशिक्षण का उपयोग करना  
  • उड़ान परिचारक की व्यक्तिगत सुरक्षा के महत्व पर जोर देना 
  • संचार और समन्वय को बढ़ावा देना 
  • डाटा एकत्र करने और टर्बुलेंस मुठभेड़ों (turbulence encounters) के इतिहास की समीक्षा करना 

यात्रियों को दिए गए सुझाव 

  • सभी मौसम डाटा का उपयोग करना 
  • यात्रियों को फ्लाइट अटेंडेंट के निर्देशों को सुनना 
  • उड़ान के आरंभ में सुरक्षा ब्रीफिंग पर ध्यान देना 
  • हर समय सीट बेल्ट पहनना 
    • यदि बच्चा दो वर्ष से कम आयु का है तो अनुमोदित बाल सुरक्षा सीट या उपकरण का उपयोग करना चाहिए।
  • सामान ले जाने संबंधी प्रतिबंधों का पालन करना 
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X