सेबी द्वारा खुदरा निवेशकों को एल्गो-आधारित ट्रेडिंग तक पहुंच की अनुमति देने की योजना बनाई जा रही है।
क्या है एल्गो ट्रेडिंग (Algo Trading)
- यह ऑर्डर का तेजी से निष्पादन (निपटान करने) और बेहतर मार्किट लिक्विडिटी के लिए एक कंप्यूटर-आधारित तथा एल्गोरिदम-आधारित ट्रेडिंग है।
- वर्तमान में केवल संस्थागत निवेशकों को एल्गो-आधारित ट्रेड्स में निवेश करने की अनुमति है।
- सेबी सभी निवेशकों के लिए एक समान अवसर प्रदान करने के लिए एल्गो ट्रेडिंग में खुदरा भागीदारी करने का प्रयास कर रहा है।
- प्रस्तावित नियमों के तहत एल्गो ट्रेडिंग सुविधा प्रदान करने वाले ब्रोकर ग्राहकों के ट्रेड्स के लिए जिम्मेदार होंगे। एक्सचेंज एवं ब्रोकर्स को ए.पी.आई. (Application Programming Interfaces) आधारित एल्गो प्रोग्राम की अनुमति देने की आवश्यकता होगी।