चर्चा में क्यों
हाल ही में, प्रधानमंत्री ने वाराणसी में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया है।
प्रमुख बिंदु
- इस समागम का आयोजन शिक्षा मंत्रालय द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सहयोग से किया गया है।
- इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर विचार विमर्श करने के लिये सार्वजनिक और निजी विश्वविद्यालयों के 300 से अधिक कुलपतियों, निदेशकों, शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं एवं औद्योगिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया है।
- यह सम्मेलन राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने के लिये रणनीतियों, सफलता की कहानियों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा एवं विचार-विमर्श करने हेतु उच्च शैक्षणिक संस्थानों को एक मंच प्रदान करेगा।
- इस समागम के दौरान ‘उच्च शिक्षा पर वाराणसी घोषणा’ को अपनाया गया है, जो भारत को उच्च शिक्षा प्रणाली के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिये एक नई प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेगा।