New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में जीता कांस्य पदक

चर्चा में क्यों ?

Aman-Sehrawat

  • अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में पुरुष फ़्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता 
  • कांस्य पदक के मुक़ाबले में इन्होंने प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज़ को 13-5 से हराया
  • यह पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में भारत का पहला पदक है 
  • अब पेरिस ओलंपिक में भारत के पदकों की संख्या 6 हो गई है

अमन सहरावत

  • अमन सहरावत हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं.
  • इनका जन्म वर्ष 2003 में हुआ था
  • पदक 
    • वर्ष 2019 में एशियाई कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक 
    • वर्ष 2022 में अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
    • वर्ष 2023 में एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक 
    • वर्ष 2023 में एशियाई खेलों में कांस्य पदक 

प्रश्न  - पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए कुश्ती में पहला पदक किसने जीता ?

(a) साक्षी मालिक 

(b) विनेश फोगाट 

(c) अमन सहरावत

(d) रवि दहिया

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X