New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 Feb, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 15 Feb, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

अमिताव चटर्जी बने जम्मू और कश्मीर बैंक के एमडी और सीईओ

र्चा में क्यों ?

  • हाल ही में अमिताव चटर्जी को जम्मू और कश्मीर (J&K) बैंक का नया प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया।
  • चटर्जी को 30 दिसंबर, 2024 से 3 वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया।
  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी।
  • वह बलदेव प्रकाश की जगह लेंगे,जो 27 दिसंबर, 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।  

अमिताव चटर्जी के बारे में:

  • इनके पास बैंकिंग क्षेत्र में 33 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
  • वह वर्तमान में वह भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में उप-प्रबंध निदेशक हैं। 
  • इससे पूर्व में नेतृत्व की भूमिकाएं शामिल हैं-
    • SBICAPS के MD और CEO के पद,तथा SBI के विभिन्न संचालन क्षेत्रों में 

J&K बैंक के बारे में:

  • इस बैंक की स्थापना वर्ष 1938 में हुई थी
  • यह प्रमुख रूप से जम्मू और कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। 
  • यह इन क्षेत्रों में एक सामान्य बैंक के रूप में और भारत के अन्य हिस्सों में एक विशिष्ट बैंक के रूप में कार्य करता है। 
  • पिछले वर्ष में इसके शेयर मूल्य में 21.7% की गिरावट आई है।

प्रश्न- हाल ही में जम्मू और कश्मीर (J&K) बैंक के एमडी और सीईओ निम्नलिखित में से किसको नियुक्त गया है?

(a) शशिधर जगदीशन

(b) चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी 

(c) संदीप बख्शी 

(d) अमिताव चटर्जी

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR