New
Delhi Centre : GS Foundation Batch, Starting from 30th Sept. 2024, 11:30 AM | Call: 9555124124

अमृत मोहन प्रसाद बने सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में अमृत मोहन प्रसाद को सशस्त्र सीमा बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया
  • ये ओडिशा कैडर के 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं 

सशस्त्र सीमा बल(SSB) 

  • स्थापना -  वर्ष 1963(भारत-चीन युद्ध के बाद)
  • भारत-नेपाल तथा भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा 
  • गृह मंत्रालय के अधीन 
  • मुख्यालय - नई दिल्ली
  • इसे वर्ष 2004 में राष्ट्रपति ध्वज से सम्मानित किया गया।
  • राष्ट्रपति ध्वज किसी सैन्य इकाई को देश की सुरक्षा में योगदान के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।

प्रश्न  - सशस्त्र सीमा बल(SSB) की स्थापना कब हुई थी ?

(a) वर्ष 1948

(b) वर्ष 1958

(c) वर्ष 1963

(d) वर्ष 1973

Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR