चर्चा में क्यों
हाल ही में, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने दिल्ली विकास प्राधिकरण से दक्षिणी दिल्ली के महरौली में अवस्थित अनंग ताल के जीर्णोद्धार करने का निर्देश दिया है।
प्रमुख बिंदु
- इस ऐतिहासिक झील का निर्माण तोमर शासक अनंग पाल द्वितीय द्वारा 1,052 ई. करवाया गया।
- यह झील जोग माया मंदिर के उत्तर में और कुतुब परिसर के उत्तर-पश्चिम में अवस्थित है।
- अलाउद्दीन खिलजी ने 1296-1316 ई. के दौरान कुतुबमीनार के निर्माण एवं कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के विस्तार में इस तालाब के जल का उपयोग किया था।