हाल ही में, भारत के प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि लगभग एक शताब्दी पूर्व भारत से चोरी हुई देवी अन्नपूर्णा की एक प्राचीन मूर्ति को कनाडा से वापस लाया जाएगा। इस मूर्ति को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की देख-रेख में भारत लाया जाएगा।
18वीं शताब्दी की यह मूर्ति लगभग 100 वर्ष पूर्व (लगभग 1913 में) वाराणसी के एक मंदिर से चुराई गई थी। ध्यातव्य है कि अन्नपूर्णा को भोजन की देवी के रूप में जाना जाता है।
वर्तमान में यह मूर्ति कनाडा स्थित रेज़िना विश्वविद्यालय की मैकेंजी आर्ट गैलरी संग्रह का हिस्सा है। इस मूर्ति के एक हाथ में खीर का कटोरा तथा दूसरे हाथ में एक चम्मच है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत भारत की सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण तथा पुरातत्वीय अनुसंधान के लिये उत्तरदायी संस्था हैं।