New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

एंटी-सबमरीन वारफेयर (ASW) सोनोबॉय

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच एक रक्षा समझौता हुआ
  • इसके तहत अमेरिका, भारत को एंटी-सबमरीन वॉरफेयर सोनोबॉय बेचेगा
  • इसे भारतीय नौसेना के एमएच-60आर हेलीकॉप्टरों के साथ एकीकृत किया जाएगा।

सोनोबॉय

  • यह एक पोर्टेबल सोनार सिस्टम है
  • इसका उपयोग समुद्र में ध्वनि का पता लगाने और उसका विश्लेषण करने के लिए किया जाता है
  • यह समुद्र और तटीय क्षेत्रों में पनडुब्बियों पर नज़र रखने में मदद करता है।
  • इनका उपयोग वैज्ञानिक अनुसंधान और पर्यावरण अध्ययन के लिए भी किया जाता है
  • इसे पानी के जहाजों, हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज से लेकर युद्धपोत और पनडुब्बियों से समुद्र में गिराया जा सकता है
  • समुद्र में गिरते ही सोनोबॅाय का एक हिस्सा पानी के ऊपर तैरता है और दूसरा पानी के अंदर कुछ मीटर की गहराई से एक तार के जरिए जुड़ा रहता है.
  • यह दुश्मन के जहाज या पनडुब्बी की आवाज को डिटेक्ट करके उसके मौजूद होने की पूरी जानकारी दे सकता है.

प्रश्न  - हाल ही में भारत ने किस देश के साथ एंटी-सबमरीन वॉरफेयर सोनोबॉय  खरीदने के लिए समझौता किया ?

(a) जापान 

(b) रूस 

(c) फ़्रांस 

(d) अमेरिका  

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR