New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th June 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th June 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM

महाधमनी धमनीविस्फार

अभिनेता रजनीकांत ‘महाधमनी धमनीविस्फार’ (Aortic Aneurysm) या महाधमनी में सूजन की समस्या से पीड़ित हैं। 

महाधमनी धमनीविस्फार (Aortic aneurysm) के बारे में 

एओर्टिक एन्यूरिज्म रक्त वाहिका की दीवार में एक उभार या गुब्बारा होता है जो फटने पर घातक हो सकता है:

  • महाधमनी (Aorta) : यह एक महत्वपूर्ण रक्त वाहिका है जिसके माध्यम से ऑक्सीजन युक्त रक्त हृदय से शरीर के शेष हिस्सों में जाता है।
  • धमनीविस्फार (Aneurysm) : यह एक सूजन या उभार है जो रक्त वाहिका में तब होता है जब इसकी दीवार का एक हिस्सा कमजोर हो जाता है।
  • उदर महाधमनी धमनीविस्फार (Abdominal Aortic Aneurysms) : यह उदर महाधमनी में होता है। उदर महाधमनी रक्त वाहिका का वह भाग है जो व्यक्ति के पेट से होकर गुजरता है।
    • प्राय: महाधमनी की दीवारें हृदय से आने वाले रक्तचाप (Blood Pressure) के दबाव को सहन करने के लिए पर्याप्त मोटी होती हैं। हालाँकि, कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण महाधमनी की दीवारें कमज़ोर हो सकती हैं जिससे यह चौड़ी या गुब्बारे जैसी बन सकती है। इस उभार या सूजन के फटने का खतरा हो सकता है।
  • महाधमनी की दीवार के क्षतिग्रस्त होने के कारण : उच्च रक्तचाप, धूम्रपान, एथेरोस्क्लेरोसिस, चोट, कुछ संक्रमण (जैसे- अनुपचारित सिफलिस), कुछ आनुवंशिक स्थितियां (जैसे- मार्फन सिंड्रोम) और उम्र बढ़ना आदि।
    • एथरोस्क्लेरोसिस (Atherosclerosis) की स्थिति में मध्यम एवं बड़े आकार की धमनियों की दीवारों में जगह-जगह पर फैट की सामग्री (एथरोमा या एथरोस्क्लेरोटिक प्लाक) जमा हो जाती है, जिससे रक्त का प्रवाह कम या अवरुद्ध हो जाता है।
  • उपचार : एंडोवैस्कुलर रिपेयर के माध्यम से
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR