New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

मौद्रिक नीति समिति में 3 नए सदस्यों की नियुक्ति

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में केंद्र सरकार ने मौद्रिक नीति समिति में 3 नए सदस्यों की नियुक्ति की
  • ये नए सदस्य राम सिंह, सौगत भट्टाचार्य और नागेश कुमार हैं 
  • वर्तमान समय में मौद्रिक नीति समिति में 6 सदस्य हैं 
  • तीन अन्य सदस्य – 
    • RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास
    • RBI के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा 
    • RBI के कार्यकारी निदेशक राजीव रंजन 

मौद्रिक नीति समिति

  • मौद्रिक नीति समिति का गठन ब्याज दर निर्धारण को अधिक उपयोगी एवं पारदर्शी बनाने के लिये वर्ष 2016 में किया गया था।
  • भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार, मौद्रिक नीति समिति के छह सदस्यों में से तीन सदस्य रिज़र्व बैंक से होते हैं
    • इनमें गवर्नर, एक डिप्टी गवर्नर तथा एक अन्य अधिकारी शामिल होता है।
  • अन्य तीन सदस्यों की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा की जाती है। 
    • इनका चयन कैबिनेट  सचिव की अध्यक्षता वाली एक समिति द्वारा किया जाता है
    • इनका कार्यकाल 4 वर्ष का होता है, तथा ये पुनर्नियुक्ति के पात्र नहीं होते है।
  • रिज़र्व बैंक का गवर्नर इस समिति का पदेन अध्यक्ष होता है।
  • मौद्रिक नीति समिति (MPC) की एक वर्ष में 4 बैठकें होना अनिवार्य है, 
  • बैठक के लिए कोरम चार सदस्यों का होता है।
  • समिति में निर्णय बहुमत के आधार पर लिये जाते हैं, और समान मतों की स्थिति में रिज़र्व बैंक का गवर्नर अपना निर्णायक मत देता है।

प्रश्न  - मौद्रिक नीति समिति में कुल कितने सदस्य होते हैं ?

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR