हाल ही में उच्चतम न्यायालय में दो नये न्यायाधीश नियुक्त किये गए
जस्टिस एन कोटिस्वर सिंह
जस्टिस आर महादेवन
जस्टिस आर महादेवन वर्तमान में मद्रास हाई कोर्ट के न्यायाधीश हैं
जस्टिस एन कोटिस्वर सिंह वर्तमान में जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं
ये मूल रूप से मणिपुर से संबंधित हैं
ये मणिपुर राज्य से उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने वाले पहले न्यायाधीश हैं
उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति
उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा अन्य जजों की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति से सम्बंधित कई विवादों के बाद अब मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति वरिष्ठता के आधार पर होती है।
उच्चतम न्यायालय में अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिये मुख्य न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय के 4 अन्य वरिष्ठतम जजों से परामर्श करने के बाद राष्ट्रपति के पास सिफारिश भेजता है।
यदि 5 में से 2 न्यायाधीश किसी व्यक्ति की नियुक्ति का विरोध करें तो उसके नाम की सिफारिश राष्ट्रपति को नहीं भेजी जाएगी।
सभी न्यायाधीशों की सलाह लिखित रूप में होनी चाहिये, मौखिक नहीं।
उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशद्वारा की गई सिफारिश के आधार पर ही उच्चतम न्यायालय में जजों की नियुक्ति होती है।