New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

एशियाई आपदा तैयारी केंद्र

(प्रारंभिक परीक्षा : महत्त्वपूर्ण संगठन)

भारत ने वर्ष 2024-25 के लिए एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र में आपदा जोखिम न्यूनीकरण और जलवायु लचीलेपन निर्माण में सहयोग तथा कार्यान्वयन के लिए एक स्वायत्त अंतर्राष्ट्रीय संगठन एशियाई आपदा तैयारी केंद्र (Asian Disaster Preparedness Centre : ADPC) के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है।

एशियाई आपदा तैयारी केंद्र (Asian Disaster Preparedness Centre : ADPC) के बारे में 

  • क्या है : यह एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र में आपदा जोखिम न्यूनीकरण और जलवायु लचीलेपन के निर्माण में सहयोग तथा कार्यान्वयन के लिए एक स्वायत्त अंतर्राष्ट्रीय संगठन है।
  • स्थापना : वर्ष 1986 में 
  • मुख्यालय :बैंकॉक, थाईलैंड 
    • इसके उप-केंद्र परिचालनरत देशों में हैं।
  • संस्थापक सदस्य देश: बांग्लादेश, कंबोडिया, चीन, भारत, नेपाल, पाकिस्तान, फिलीपींस, श्रीलंका और थाईलैंड 
  • दृष्टिकोण : आपदा जोखिम न्यूनीकरण के माध्यम से सुरक्षित समुदाय एवं सतत विकास पर बल 
  • उद्देश्य  :
    • प्राकृतिक आपदाओं और जलवायु परिवर्तन के मौजूदा एवं उभरते नकारात्मक प्रभावों को संबोधित करने के लिए एक उत्कृष्ट तंत्र प्रदान करना 
    • जलवायु लचीलापन, शहरी लचीलापन पर वैश्विक पहलों का समर्थन करना 
    • आपदाओं के लिए मानवीय प्रतिक्रिया को अधिक प्रभावी बनाना 
    • पुनर्प्राप्ति एवं पुनर्वास के लिए समर्थन और दिशा प्रदान करना 
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR