New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

एशिया के पहले स्पॉट बिटकॉइन, ईथर ETF का कारोबार शुरू

BITCOIN

  • हांगकांग ने स्पॉट बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF)  को मंजूरी दे दी है।
    • यह स्पॉट बिटकॉइन और ईथर एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) का कारोबार शुरू करने वाला एशिया का पहला देश बन गया।
  • वर्ष 2024 में अमेरिका द्वारा विश्व के पहले बिटकॉइन ETF को मंजूरी दी गई थी।
  • बिटकॉइन एक क्रिप्टोकरेंसी है 

क्रिप्टोकरेंसी(Cryptocurrency)

  • यह एक डिजिटल या आभासी मुद्रा होती है।
  • यह कंप्यूटर एल्गोरिथ्म पर कार्य करती है।
  • यह पीयर-टू-पीयर नेटवर्क द्वारा संचालित होती है।
    • जिसे ब्लॉकचेन कहा जाता है। 
  • इसका स्वरुप विकेंद्रीकृत होता है।
    • इस कारण से इसे किसी संस्था द्वारा विनियमन करना कठिन है।
  • उदाहरण: बिटकॉइन, एथेरियम, लाइटकॉइन; आदि।

एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF)

  • यह एक ही फंड में एक साथ विलय की गई विभिन्न प्रतिभूतियों का एक समूह होता है।
    • इनकी खरीद-बिक्री स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध शेयरों की तरह ही की जाती हैं।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR