रक्षा मंत्रालय की एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) द्वारा तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट एयर फोर्स मार्क-1 प्रोटोटाइप लड़ाकू विमान से स्वदेशी अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया।

अस्त्र मिसाइल के बारे में
- क्या है : दृश्य-सीमा से परे (Beyond Visual Range : BVR) हवा-से-हवा में मार करने वाली मिसाइल
- दृश्य-सीमा से परे (BVR) ऐसी मिसाइलें होती हैं जो 20 समुद्री मील या 37 किमी. की सीमा से आगे तक मार करने में सक्षम होती हैं।
- परीक्षण स्थल : ओडिशा के चांदीपुर तट से
- विकास एवं डिजाइन : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा डिजाइन एवं विकास
- मारक क्षमता : 100 किमी. से अधिक दूरी पर स्थित लक्ष्यों को भेदने में सक्षम
- प्रमुख विशेषताएँ : उन्नत मार्गदर्शन एवं नेविगेशन क्षमताओं से लैस होने के कारण अधिक सटीकता के साथ लक्ष्यों को नष्ट करने में सक्षम
- इसे चरणबद्ध तरीके से भारतीय वायु सेना (IAF) के स्वदेशी LCA तेजस और भारतीय नौसेना के मिग-29 के साथ एकीकृत किया जा रहा है।
- शामिल संस्थाएं :
- एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA)
- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
- सेंटर फॉर मिलिट्री एयरवर्थीनस एंड सर्टिफिकेशन (CEMILAC)
- डायरेक्टरेट जनरल ऑफ एरोनॉटिकल क्वालिटी एश्योरेंस (DG-AQA)
- भारतीय वायु सेना (IAF)