प्रारंभिक परीक्षा – अस्त्र मिसाइल( Astra missiles) मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3 |
चर्चा में क्यों
- रक्षा मंत्रालय ने ₹2,971 करोड़ की लागत से भारतीय वायुसेना और नौसेना के लिए अस्त्र (Astra) एमके-I मिसाइल और उनसे संबंधित उपकरणों की आपूर्ति के लिए बीडीएल (Bharat Dynamics Limited) (BDL) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया।
प्रमुख बिंदु
- भारतीय वायु सेना (IAF) ने स्वदेशी अस्त्र (Astra) बियॉन्ड विजुअल रेंज (बीवीआर) एयर टू एयर मिसाइल के लिए भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के साथ अनुबंध किए हैं ।
- रक्षा के अनुसार अस्त्र (Astra) मिसाइल का पहला बैच 2023 के अंत तक रक्षा बल में शामिल होने की संभावना है।
- अस्त्र (Astra) मिसाइल पूरी तरह से SU-30MKI पर एकीकृत है और गोवा तट पर लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस से इसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका है।
- भारतीय वायुसेना ने अपने अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमानों को अस्त्र-एमके1 से लैस करने की योजना बनाई है।
- अस्त्र (Astra) भारतीय वायुसेना के बीवीआर(बेयॉन्ड विजुअल रेंज) के एयर-टू-एयर मिसाइल (BVRAAM) मिसाइल शस्त्रागार का मुख्य आधार बन जाएगा, जिससे आयात पर निर्भरता कम हो जाएगी।
अस्त्र मिसाइल( Astra missiles)
- अस्त्र मिसाइल( Astra missiles) एक अत्याधुनिक बीवीआर (Beyond Visual Range) हवा से हवा (air-to-air) में मार करने वाली मिसाइल है, जिसकी रेंज 100 किमी से अधिक है।
- अस्त्र (Astra) मिसाइल को सुपरसोनिक हवाई लक्ष्यों को भेदने और नष्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
- अस्त्र (Astra) मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (DRDL), अनुसंधान केंद्र इमारत (Research Centre Imarat) (RCI) और अन्य डीआरडीओ प्रयोगशालाओं द्वारा डिजाइन एवं विकसित किया गया है।
प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
- अस्त्र मिसाइल( Astra missiles) हवा से हवा (air-to-air) में मार करने वाली मिसाइल है, जिसकी रेंज 100 किमी से अधिक है।
- अस्त्र (Astra) मिसाइल को सुपरसोनिक हवाई लक्ष्यों को भेदने और नष्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) कथन 1 और 2
(d) न तो 1 ना ही 2
उत्तर: (c)
मुख्य परीक्षा प्रश्न : अस्त्र मिसाइल के प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।
|
स्रोत: The Hindu