New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

अस्त्र मार्क-1 मिसाइल

चर्चा में क्यों 

 हाल ही में, रक्षा मंत्रालय ने अस्त्र मार्क (एम.के.)-1 मिसाइल की आपूर्ति के लिये हैदराबाद स्थित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

मिसाइल का प्रमुख विशेषताएँ

  • इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा स्वदेशी रूप में डिजाइन और विकसित किया गया है। 
  • यह दृश्य सीमा से परे हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल (BVRAAM) है, जिसकी रेंज लगभग 110 किमी. है।
  • यह ध्वनि की गति से चार गुना अधिक गति (लगभग 4.5 मैक) से यात्रा कर सकती है तथा अधिकतम 20 किमी. की ऊँचाई तक पहुँच सकती है। 
  • यह मिसाइल अपने लड़ाकू विमानों को लार्ज स्टैंड-ऑफ रेंज प्रदान करते हैं जो प्रतिकूल वायु सुरक्षा उपायों को बेअसर करके शत्रु हवाई संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर सकते हैं।
  • इस मिसाइल को वायुसेना के सुखोई-30 एम.के.आई. एवं तेजस तथा नौसेना के मिग-29के. जैसे लड़ाकू विमानों पर तैनाती के लिये विकसित किया गया है।  

क्या है अस्त्र मिसाइल परियोजना 

  • अस्त्र मिसाइल परियोजना आधिकारिक तौर पर 2000 के दशक की शुरुआत में प्रारंभ की गई थी तथा 2017 में  एम.के.-1 संस्करण का विकास चरण पूरा हो गया था, तत्पश्चात् इसके कई सफल परीक्षण किये जा चुके हैं।
  • इस परियोजना के तहत अस्त्र एम.के.-1 के अतिरिक्त अस्त्र एम.के.-2 मिसाइल का विकास भी किया जा रहा है जिसकी रेंज 150 किमी. से अधिक होगी। साथ ही, लंबी दूरी वाले एम.के.-3 संस्करण की परिकल्पना भी की गई है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR