New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 26 March, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 30 March, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian Influenza)

  • एवियन इन्फ्लूएंजा, जिसे आमतौर पर बर्ड फ्लू (Bird Flu) कहा जाता है, एक ज़ूनोटिक (zoonotic) बीमारी है।
  • यह इन्फ्लूएंजा ए (Influenza A) वायरस के कारण होती है, जो मुख्य रूप से पक्षियों (birds) को प्रभावित करता है, लेकिन मनुष्यों और अन्य जानवरों को भी संक्रमित कर सकता है।

मुख्य चिंताएँ (Major Concerns)

  • यह एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य (public health) और आर्थिक समस्या है, विशेष रूप से भारत जैसी पोल्ट्री-आधारित (poultry-dependent) अर्थव्यवस्थाओं के लिए।
  • वायरस में उत्परिवर्तन (mutations) होने पर यह मनुष्यों को संक्रमित कर सकता है, जिससे महामारी (pandemic) का खतरा बढ़ जाता है।

इन्फ्लूएंजा ए वायरस का वर्गीकरण (Influenza A Virus Classification)

  • इन्फ्लूएंजा ए वायरस (Influenza A viruses) को दो सतही ग्लाइकोप्रोटीन्स (surface glycoproteins) के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है:
    1. हेमाग्लूटिनिन (Hemagglutinin - H)वायरस को होस्ट सेल (host cell) से जुड़ने में मदद करता है।
    2. न्यूरामिनिडेज़ (Neuraminidase - N)वायरस के प्रतिकृति (replication) और प्रसार (spread) को बढ़ावा देता है।
  • यह वायरस सायलिक एसिड (Sialic Acid - SA) रिसेप्टर्स से इंटरैक्ट करता है, जो यह निर्धारित करता है कि यह होस्ट सेल (host cell) को कितनी आसानी से संक्रमित कर सकता है।

उपप्रकार विविधता (Subtype Diversity)

  • हेमाग्लूटिनिन (H) 18 प्रकार के और न्यूरामिनिडेज़ (N) 11 प्रकार के उपप्रकार (subtypes) पाए जाते हैं।
  • 16 H और 9 N उपप्रकार पक्षियों (birds) में पाए जाते हैं, जबकि H17N10 और H18N11 उपप्रकार चमगादड़ों (bats) में पाए जाते हैं।

एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस का वर्गीकरण (Classification of Avian Influenza Viruses)

  • कम रोगजनक एवियन इन्फ्लूएंजा (Low Pathogenic Avian Influenza - LPAI) वायरस
  • यह पोल्ट्री (poultry) में हल्की बीमारी (mild disease) का कारण बनते हैं।
  • उदाहरण (Example): H4N6

उच्च रोगजनक एवियन इन्फ्लूएंजा (Highly Pathogenic Avian Influenza - HPAI) वायरस

  • यह पक्षियों में गंभीर बीमारी (severe illness) और उच्च मृत्यु दर (high mortality) का कारण बनते हैं।
  • उदाहरण (Examples): H5N1, H7N9, H5N8

मानव संक्रमण और संचरण (Human Infection & Transmission)

  • संक्रमित पक्षियों (infected birds), उनके स्राव (secretions) या संक्रमित सतहों (contaminated surfaces) के सीधे संपर्क में आने से।
  • अधपका (undercooked) पोल्ट्री मांस खाने से (बहुत दुर्लभ पर संभव)।
  • सीमित मानव-से-मानव संचरण (Limited human-to-human transmission), लेकिन वायरस में उत्परिवर्तन (mutations) महामारी (pandemic) के जोखिम को बढ़ा सकता है।

मानवों को प्रभावित करने वाले प्रमुख एवियन इन्फ्लूएंजा स्ट्रेन्स (Key Avian Influenza Strains Affecting Humans)

वायरस स्ट्रेन

मुख्य विशेषताएँ

H5N1

उच्च मृत्यु दर (~60%), कभी-कभी मानव संक्रमण।

H7N9

चीन में रिपोर्ट किया गया, संभावित महामारी जोखिम।

H5N8

हाल के प्रकोप (outbreaks), लेकिन मानव के लिए कम जोखिम।

एवियन इन्फ्लूएंजा का प्रभाव (Impact of Avian Influenza)

सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरा (Public Health Threat)

  • ज़ूनोटिक संचरण (Zoonotic transmission) का खतरा, यदि वायरस में उत्परिवर्तन (mutation) हो जाए तो यह महामारी (pandemic) का रूप ले सकता है।
  • मानवों में गंभीर श्वसन रोग (severe respiratory illness) का कारण बन सकता है, कुछ मामलों में उच्च मृत्यु दर (high mortality) देखी गई है।

आर्थिक प्रभाव (Economic Impact)

  • पोल्ट्री (poultry) के बड़े पैमाने पर वध (mass culling) के कारण किसानों और पोल्ट्री उद्योग को भारी आर्थिक नुकसान होता है।
  • पोल्ट्री उत्पादों पर व्यापार प्रतिबंध (trade restrictions) से निर्यात (exports) और आयात (imports) प्रभावित होते हैं।

खाद्य सुरक्षा और आजीविका (Food Security & Livelihoods)

  • पोल्ट्री उद्योग में व्यवधान (disruptions) से खाद्य आपूर्ति (food supply) और प्रोटीन उपलब्धता (protein availability) पर असर पड़ता है।
  • छोटे किसान (small-scale farmers) और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आजीविका (livelihoods) पर गंभीर प्रभाव पड़ता है।

एवियन इन्फ्लूएंजा से निपटने के लिए वैश्विक और राष्ट्रीय पहल (Global & National Initiatives to Combat Avian Influenza)

वैश्विक प्रयास (Global Efforts)

WHO का वैश्विक इन्फ्लूएंजा निगरानी और प्रतिक्रिया प्रणाली (Global Influenza Surveillance & Response System - GISRS)

  • वैश्विक स्तर पर फ्लू गतिविधियों (global flu activity) की निगरानी करता है।
  • एवियन इन्फ्लूएंजा (avian influenza) के प्रकोप पर नजर रखता है।

FAO और OIE के संयुक्त उपाय (FAO & OIE Joint Measures)

  • बायोसेक्योरिटी (biosecurity), निगरानी (surveillance), और पोल्ट्री फार्मों में नियंत्रण उपाय (control measures) पर केंद्रित।

वन हेल्थ अप्रोच (One Health Approach)

  • मानव (human), पशु (animal), और पर्यावरणीय स्वास्थ्य (environmental health) को एकीकृत कर ज़ूनोटिक रोगों (zoonotic diseases) के प्रसार को रोकने पर ध्यान केंद्रित करता है।

भारत की पहल (India’s Initiatives)

  • एवियन इन्फ्लूएंजा के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना (National Action Plan for Avian Influenza - NAPAI)
    • निगरानी (surveillance), प्रारंभिक पहचान (early detection), और त्वरित प्रतिक्रिया (rapid response) के लिए रूपरेखा तैयार करता है।
  • राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) और ICAR का सहयोग (National Institute of Virology & ICAR Collaboration)
    • एवियन फ्लू के विभिन्न स्ट्रेन्स (strains), टीकों (vaccines), और वायरस उत्परिवर्तन (virus mutations) पर अनुसंधान करता है।
  • पोल्ट्री वध और रोकथाम उपाय (Culling & Containment Measures)
    • प्रभावित क्षेत्रों में रैपिड रिस्पांस टीमें (Rapid Response Teams - RRTs) तैनात की जाती हैं।
    • वध (culling) से प्रभावित पोल्ट्री किसानों को मुआवजा (compensation) दिया जाता है।

बायोसेक्योरिटी और पोल्ट्री फार्म नियम (Biosecurity & Poultry Farm Regulations)

  • रोग फैलने से रोकने के लिए सख्त स्वच्छता (strict hygiene) और रोग नियंत्रण उपाय (disease control measures) अपनाए जाते हैं।

एवियन इन्फ्लूएंजा को नियंत्रित करने की चुनौतियाँ (Challenges in Controlling Avian Influenza)

  • अनियमित जीवित पक्षी बाजार और खराब जैव सुरक्षा (Unregulated Live Bird Markets & Poor Biosecurity)
    • पक्षियों और मनुष्यों के बीच निकट संपर्क (close contact) के कारण वायरस फैलने (virus transmission) का उच्च जोखिम।
  • उत्परिवर्तन और एंटीजनिक शिफ्ट (Mutation & Antigenic Shift)
    • इन्फ्लूएंजा वायरस (influenza viruses) तेजी से उत्परिवर्तित (mutate) होते हैं, जिससे नए स्ट्रेन्स (new strains) का खतरा बढ़ जाता है, जिनमें महामारी फैलाने की क्षमता (pandemic potential) होती है।
  • पोल्ट्री उद्योग की वध उपायों का विरोध (Poultry Industry Resistance to Culling Measures)
    • किसानों को आर्थिक नुकसान (economic losses) होने के कारण वे प्रकोप (outbreaks) की रिपोर्ट करने से हिचकते हैं।
  • जन जागरूकता और स्वच्छता की कमी (Lack of Public Awareness & Hygiene Practices)
    • पोल्ट्री उत्पादों (poultry products) को ठीक से न संभालने से मानव संक्रमण (human infection) का खतरा बढ़ जाता है।

आगे की राह (Way Forward)

  • वैश्विक निगरानी को मजबूत करना (Strengthening Global Surveillance)
    • नए स्ट्रेन्स (new strains) की शीघ्र पहचान (early detection) महामारी को रोकने (prevent pandemics) में मदद कर सकती है।
  • टीका विकास में निवेश (Investment in Vaccine Development)
    • नए H5N1 और H7N9 स्ट्रेन्स (H5N1 & H7N9 strains) के लिए लक्षित टीके (targeted vaccines) विकसित करना।
  • जन जागरूकता और जैव सुरक्षा उपाय (Public Awareness & Biosecurity Measures)
    • पोल्ट्री उत्पादों को सुरक्षित रूप से संभालने (safe handling of poultry products) और स्वच्छता को बढ़ावा देने (hygiene promotion) पर ध्यान देना।
  • वन हेल्थ अप्रोच (One Health Approach)
    • मानव, पशु, और पर्यावरणीय स्वास्थ्य क्षेत्रों (human, animal, and environmental health sectors) के बीच बहु-विषयक सहयोग (interdisciplinary collaboration) को बढ़ावा देना।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR