ओडिशा में लागू आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
चर्चा में क्यों?
ओडिशा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू करने वाला 34वां राज्य बन गया है।
प्रमुख बिंदु:
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
हस्ताक्षर समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने की।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को ओडिशा में मौजूदा गोपबंधु जन आरोग्य योजना के साथ मिलकर लागू किया जाएगा।
यह प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का कवर प्रदान करेगा, साथ ही महिला सदस्यों के लिए अतिरिक्त 5 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे।
कुल लगभग 1.03 करोड़ परिवार इस एकीकृत योजना के अंतर्गत आएंगे, जिसमें 67.8 लाख परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना:
इसे वर्ष 2018 में शुरू किया गया था।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण इस योजना के लिए नोडल मंत्रालय है।
लक्ष्य: माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज उपलब्ध कराना।
इस योजना में लाभार्थियों का चयन, सामाजिक-आर्थिक जातिगत जनगणना 2011 (SECC 2011) के आँकडों पर आधारित है।
PMJAY पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्त-पोषित योजना है जिसकी कार्यान्वयन लागत केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बाँटी जाती है।
राज्यों और विधायिका वाले केंद्रशासित प्रदेशों के लिए 60:40 के अनुपात में।
पूर्वोत्तर और तीन हिमालयी राज्यों- जम्मू और कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के लिए 90:10 के अनुपात में।
बिना विधायिका वाले संघ शासित प्रदेशों के लिए 100 प्रतिशत केंद्रीय वित्त पोषण।
योजना के तहत परिवार के आकार, आयु एवं लिंग पर कोई सीमा नहीं है।
PMJAY एक पोर्टेबल योजना हैं, लाभार्थी इस योजना का लाभ पूरे देश में किसी भी सार्वजनिक या निजी सूचीबद्ध अस्पताल में उठा सकतें हैं।
इस योजना में के अंतर्गत दवाइयाँ, नैदानिक सेवाएँ, चिकित्सकों की फीस, कमरे का शुल्क, ओ-टी और आई-सी-यू शुल्क इत्यादि मुफ़्त उपलब्ध हैं।
इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से पहले के 3 दिनों तथा अस्पताल में भर्ती होने के बाद के 15 दिनों तक का नैदानिक उपचार, स्वास्थ्य इलाज व दवाइयाँ मुफ्त उपलब्ध होती हैं।
यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा/आश्वासन योजना है जो पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्तपोषित है।
गोपबंधु जन आरोग्य योजना (Gopabandhu Jan Aarogya Yojana):
यह ओडिशा राज्य की एक स्वास्थ्य योजना है।
इसे राज्य सरकार ने गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए शुरू किया है।
इसका उद्देश्य:
ओडिशा के गरीब नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना
उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना
प्रश्न: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत कब हुई थी ?