New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124 GS Foundation (P+M) - Delhi: 20 Jan, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 5 Jan, 10:30 AM Call Our Course Coordinator: 9555124124

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आय की परवाह किए बिना 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दे दी।
  • इसका लक्ष्य 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों वाले लगभग 4.5 करोड़ परिवारों को पारिवारिक आधार पर 5 लाख रुपये के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर से लाभान्वित करना है।
  • अब 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठाने के पात्र होंगे। 
  • पात्र वरिष्ठ नागरिकों को योजना के तहत नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जाएगा। 
  • 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को पारिवारिक आधार पर प्रति वर्ष 5 लाख तक का कवर मिलेगा।
    • इसे उन्हें परिवार के ऐसे अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा जो 70 वर्ष से कम आयु के हैं

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

  • इसे वर्ष 2018 में शुरू किया गया था 
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण इस योजना के लिए नोडल मंत्रालय है 
  • लक्ष्य - माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज उपलब्ध कराना
  • इस योजना में लाभार्थियों का चयन, सामाजिक-आर्थिक जातिगत जनगणना 2011(SECC 2011) के आँकडों पर आधारित है।
  • PMJAY पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्त-पोषित योजना है जिसकी कार्यान्वयन लागत केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बाँटी जाती है।
    • राज्यों और विधायिका वाले केंद्रशासित प्रदेशों के लिए 60:40 के अनुपात में।
    • पूर्वोत्तर और तीन हिमालयी राज्यों - जम्मू और कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के लिए 90:10 के अनुपात में।
    • बिना विधायिका वाले संघ शासित प्रदेशों के लिए 100 प्रतिशत केंद्रीय वित्त पोषण।
  • योजना के तहत परिवार के आकार, आयु एवं लिंग पर कोई सीमा नहीं है।
  • PMJAY एक पोर्टेबल योजना हैं, लाभार्थी इस योजना का लाभ पूरे देश में किसी भी सार्वजनिक या निजी सूचीबद्ध अस्पताल में उठा सकतें हैं।
  • इस योजना में के अंतर्गत दवाइयाँ, नैदानिक सेवाएँ, चिकित्सकों की फीस, कमरे का शुल्क, ओ-टी और आई-सी-यू शुल्क इत्यादि मुफ़्त उपलब्ध हैं।
  • इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से पहले के 3 दिनों तथा अस्पताल में भर्ती होने के बाद के 15 दिनों तक का नैदानिक उपचार, स्वास्थ्य इलाज व दवाइयाँ मुफ्त उपलब्ध होती हैं।
  • यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा/आश्वासन योजना है जो पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्तपोषित है।

प्रश्न - आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत कब हुई थी ?

(a) वर्ष 2010

(b) वर्ष 2013

(c) वर्ष 2016

(d) वर्ष 2018

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR