New
Open Seminar - IAS Foundation Course (Pre. + Mains): Delhi, 9 Dec. 11:30 AM | Call: 9555124124

अय्यन ऐप (Ayyan app)

प्रारंभिक परीक्षा –  'अय्यन' ऐप (Ayyan' app)
मुख्य परीक्षा- सामान्य अध्ययन, पेपर-3  

चर्चा में क्यों

केरल सरकार ने सबरीमाला अयप्पा मंदिर में आने वाले भक्तों की सहायता के लिए 'अय्यन' मोबाइल ऐप 9 नवंबर 2023 को लॉन्च किया।

Ayyan-app

प्रमुख बिंदु 

  • सबरीमाला अयप्पा मंदिर में आने वाले भक्तों को वन मार्गों पर नेविगेट करने में मदद करने के लिए वन विभाग ने एक मोबाइल ऐप 'अय्यन' का अनावरण किया।
  • पेरियार वन्यजीव अभयारण्य द्वारा विकसित ऐप तीर्थयात्रा के सभी पहलुओं पर जानकारी प्रदान करता है, जिसमें पम्पा और सन्निधानम मार्गों पर उपलब्ध सेवाएं भी शामिल हैं। 
  • यह ऐप पांच भाषाओं में उपलब्ध है: मलयालम, तमिल, कन्नड़, तेलुगु और हिंदी।
  • यह ऐप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में काम करेगा।
  • ऐप पम्पा और सन्निधानम और स्वामी अय्यप्पन रोड, पम्पा-नीलिमाला-सन्निधानम, एरुमेली- अझुतकादव-पम्पा और सतराम-उप्पुपारा-सन्निधानम मार्गों पर उपलब्ध सेवाओं को भी दिखाता है।
  • ऐप पारंपरिक वन मार्गों पर सेवा केंद्रों, चिकित्सा आपातकालीन इकाइयों, आवास, हाथी दस्ते की टीमों, सार्वजनिक शौचालयों, प्रत्येक बेस से सन्निधानम की दूरी, मुफ्त पेयजल वितरण बिंदुओं आदि के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
  • इसके अतिरिक्त, ऐप को वन पथ पहुंच क्षेत्रों पर क्यूआर कोड को स्कैन करके डाउनलोड किया जा सकता है।
  • सबरीमाला मंदिर और पेरियार वन्यजीव अभयारण्य, जहां यह स्थित है, के बारे में विवरण के साथ, ऐप में सामान्य मानक और शिष्टाचार भी शामिल हैं जिनका तीर्थयात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान पालन करना होगा।
  • आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर और रूट चेतावनियों के अलावा, ऐप ऑनलाइन और ऑफलाइन काम करेगा।
  • कांजीरापल्ली स्थित लेपर्ड टेक लैब प्राइवेट लिमिटेड ने ऐप के विकास के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की।
  • कांजीरापल्ली स्थित लेपर्ड टेक लैब प्राइवेट लिमिटेड के तकनीकी सहयोग से विकसित, 'अय्यन' ऐप पारंपरिक मार्गों पर चलने वाले अयप्पा भक्तों की सहायता के लिए है।

सबरीमाला अयप्पा मंदिर

  • सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) केरल के पतनमतिट्टा ज़िले में पेरियार टाइगर अभयारण्य के भीतर सबरीमाला पहाड़ी पर स्थित है।
  • मलयालम में सबरीमाला का अर्थ होता है पर्वत।
  • सबरीमाला में भगवान अयप्पन का मंदिर है।
  • इस मंदिर में आने के पहले भक्तों को 41 दिनों का कठिन व्रत का अनुष्ठान करना पड़ता है जिसे 'मण्डलम्' कहते हैं।
  • यहाँ वर्ष में तीन बार जाया जा सकता है- विषु (अप्रैल), मण्डलपूजा (मार्गशीर्ष) और मलरविलक्कु (मकर संक्रांति)।
  • इस मंदिर का निर्माण राजा राजशेखर ने कराया था।
  • यह मंदिर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से 175 किलोमीटर दूर पहाड़ियों पर स्थित है।

प्रश्न: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

  1. केरल सरकार ने सबरीमाला अयप्पा मंदिर में आने वाले भक्तों की सहायता के लिए 'अय्यन' मोबाइल ऐप 9 नवंबर 2023  लॉन्च किया।
  2. सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) भारत के केरल राज्य के पतनमतिट्टा ज़िले में पेरियार टाइगर अभयारण्य के भीतर पहाड़ी पर स्थित है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही हैं ?

 (a) केवल 1   

(b) केवल 2  

(c) कथन 1 और 2  

(d)  न तो 1, न ही 2

उत्तर: (c)

स्रोत:the hindu

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X