समरूप प्रावधान वाले अन्य कानून
गंभीर अपराधों से निपटने वाले कई अन्य कानूनों में भी इसी तरह के प्रावधान हैं – जैसे,
- औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 की धारा 36AC,
- स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 की धारा 37, तथा
- गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम, 1967 की धारा 43D(5)।
- इसके अलावा, UAPA के अध्याय IV (आतंकवादी गतिविधियों के लिए सजा) और VI (आतंकवादी संगठन) के तहत दंडनीय अपराध का आरोपी कोई भी व्यक्ति जमानत पर या अपने स्वयं के बांड पर रिहा नहीं किया जाएगा।
|