चर्चा में क्यों
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा चरखा, मधुमक्खी पालन आदि स्वरोजगार गतिविधियों के माध्यम से बाघ प्रभावित ‘बाली द्वीप’ के कायाकल्प के प्रयास किये जा रहे हैं।
प्रमुख बिंदु
- यह पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना ज़िले में स्थित द्वीपों में से एक है, जो सुंदरबन के घने मैंग्रोव वन क्षेत्र में स्थित है। इसे सुंदरबन खलीशा फूल के शहद तथा वन्यजीव पर्यटन जैसे सजनेखली बाघ अभ्यारण्य आदि के लिये जाना जाता है।
- खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा इस द्वीप में बाघों द्वारा मारे गए पुरुषों की विधवाओं को कताई के लिये आधुनिक सुविधाएँ व उपकरण मुहैया कराए गए हैं। इन महिलाओं को ‘बाघ विधवा’ भी कहा जाता है।
- वर्ष 2018 से ये महिलाएँ खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की सूत कताई गतिविधियों में संलग्न थीं। यहाँ खादी गतिविधियों को बढ़ावा देने से ‘बाघ विधवाओं’ की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित की जा सकेगी।