(प्रारंभिक परीक्षा : राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ) |
चर्चा में क्यों
डिजिटल भुगतान में धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा भारतीय बैंकों के लिए 'bank.in' नामक विशेष इंटरनेट डोमेन शुरू करने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त आर.बी.आई. व्यापक वित्तीय क्षेत्र के लिए '.fin.in' डोमेन भी शुरू करने की योजना बना रहा है।
![](https://www.sanskritiias.com/uploaded_files/images/BANK.IN.jpg)
बैंक.इन
- ‘bank.in’ डोमेन भारत में बैंकों के लिए एक समर्पित इंटरनेट स्पेस है। इसे प्रामाणिक बैंकिंग साइटों और संभावित घोटालों के बीच स्पष्ट अंतर प्रदान करके ग्राहक सुरक्षा बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
- बैंकिंग प्रौद्योगिकी विकास एवं अनुसंधान संस्थान (Institute for Development and Research in Banking Technology : IDRBT) इस डोमेन के पंजीकरण का प्रबंधन करेगा।
- इसके तहत अनुपालन एवं प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने हेतु बैंकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
मुख्य विशेषताएँ
- सभी भारतीय बैंकों के लिए एक अनिवार्य,मानकीकृत डोमेन संरचना सुनिश्चित करना।
- साइबर धोखाधड़ी, फ़िशिंग हमलों और पहचान की चोरी से होने वाले जोखिमों को कम करना।
- सत्यापित और सुरक्षित बैंकिंग डोमेन प्रदान करके सार्वजनिक विश्वास को बढ़ावा देना।