चर्चा में क्यों?
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपनी वेबसाइटों को एक नए और सुरक्षित डोमेन ‘.bank.in’ पर स्थानांतरित करें।

प्रमुख बिंदु:
- इसका उद्देश्य डिजिटल धोखाधड़ी को रोकना और ऑनलाइन बैंकिंग की सुरक्षा को सुदृढ़ करना है।
- बैंकों को 31 अक्टूबर 2025 तक अपनी वेबसाइटों को ‘.bank.in’ डोमेन पर स्थानांतरित करना अनिवार्य है।
- इस डोमेन का पंजीकरण और प्रबंधन इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (IDRBT) द्वारा किया जाएगा।
- इसे नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) का समर्थन प्राप्त है।
- ‘.bank.in’ डोमेन केवल भारतीय बैंकों के लिए आरक्षित होगा।
- बैंक पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए IDRBT से sahyog@idrbt.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
‘.bank.in’ का महत्त्व:
- इस स्थानांतरण से वैध बैंकिंग साइटों के सत्यापन की प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी।
- ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच बनाते समय ग्राहक अनुभव भी बेहतर हो जाएगा।
- इससे ग्राहकों को वास्तविक बैंक वेबसाइटों की पहचान करने में आसानी होगी।
- इससे फिशिंग जैसे साइबर हमलों से सुरक्षा मिलेगी।
प्रश्न. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बैंकों को अपनी वेबसाइटों को किस नए डोमेन पर स्थानांतरित करने के लिए निर्देश दिया है?
(a) .bank.in
(b) .gov.in
(c) .bank.com
(d) .fin.in
|