New
IAS Foundation New Batch, Starting from 27th Aug 2024, 06:30 PM | Optional Subject History / Geography | Call: 9555124124

बरसाना बायोगैस संयंत्र

Barsana-Biogas-Plant

  • हाल ही में बरसाना बायोगैस संयंत्र के पहले चरण के चालू होने के साथ इसमें बायोगैस उत्पादन शुरू हो गया 
  • इस बायोगैस संयंत्र की स्थापना अदाणी टोटल एनर्जी बायोमास लिमिटेड ने की है 
  • बरसाना बायोगैस परियोजना को तीन चरणों में विकसित किया जायेगा 
  • पूरा होने के बाद यह कृषि अपशिष्ट पर आधारित भारत का सबसे बड़ा बायो CNG संयंत्र होगा 
  • इसमें प्रति दिन 600 टन ऑर्गेनिक वेस्ट प्रोसेस किया जाएगा।
  • इससे प्रति दिन 42 टन संपीड़ित बायो गैस (CBG) और 217 टन जैविक खाद का उत्पादन होगा 
  • यह उन्नत अवायवीय पाचन तकनीक की मदद से कार्बनिक पदार्थों को नवीकरणीय बायोगैस में बदलता है।
  • इससे ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन और जीवाश्म ईंधन निर्भरता में कमी आएगी।
  • यह संयंत्र उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की श्री माताजी गौशाला परिसर में स्थित है।
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR