चर्चा में क्यों
हाल ही में, नेचर जर्नल के अध्ययन के अनुसार स्कॉटलैंड के मध्य जुरासिक काल के एक प्रारंभिक सरीसृप के लगभग पूर्ण कंकाल की खोज की गयी है।
प्रमुख बिंदु
- यह जीवाश्म शारीरिक परिवर्तनों के संबंध में हमारी समझ को अधिक बेहतर कर सकता है जो आधुनिक छिपकलियों जैसे सरीसृपों की शारीरिक योजना का आधार बना।
- यह कंकाल बेलैर्सिया ग्रासिलिस (Bellairsia Gracilis) का है, जो एक आदिम स्क्वमाटा (Squamate) है। विदित है कि स्क्वैमेट्स सरीसृपों का जीववैज्ञानिक गण (Order) है। इसमें छिपकली, सर्प, उभयचर सहित 10,000 से अधिक जीवित प्रजातियां शामिल हैं।
- इन प्रजातियों के पूर्वज सामान थे जो 240 मिलियन वर्ष पूर्व पाए जाते थे।