New
IAS Foundation Course (Prelims + Mains): Delhi & Prayagraj | Call: 9555124124

भारत ब्रांड योजना

हाल ही में, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भारत ब्रांड योजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया।

भारत ब्रांड योजना के बारे में 

  • परिचय : इस योजना में सरकार द्वारा ‘भारत ब्रांड’ लेबल के अंतर्गत मध्यम वर्ग को रियायती मूल्य पर खाद्यान्न और अन्य आवश्यक वस्तु उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है।
  • प्रथम चरण : इस योजना के प्रथम चरण का प्रारंभ वर्ष 2023 में किया गया था। 
    • इसमें सरकार ने आटा, चावल, चना एवं दालों को रियायती दरों पर आम जनता को उपलब्ध कराया था। 
  • द्वितीय चरण : वर्तमान में सरकार द्वारा इस योजना के द्वितीय चरण को प्रारंभ किया गया है। 
    • द्वितीय चरण में उपभोक्ताओं को 30 रुपए प्रति किलोग्राम के अधिकतम खुदरा मूल्य की दर से ‘भारत आटा’ और 34 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से ‘भारत चावल’ उपलब्ध कराया जा रहा है।
  • भारत ब्रांड : इससे पूर्व वर्ष 2022 में सरकार ने ‘एक राष्ट्र, एक उर्वरक’ योजना शुरू की थी, जिसके तहत सभी कंपनियों के लिए एकल ब्रांड नाम ‘भारत ब्रांड’ के तहत सब्सिडी वाले उर्वरक बेचना अनिवार्य कर दिया गया था। 
    • इस नीति के अनुसार, यूरिया एवं डी.ए.पी. जैसे सभी सब्सिडी वाले उर्वरकों की पैकेजिंग डिजाइन व लेबल नाम एक समान होंगे, जैसे- भारत यूरिया व भारत डी.ए.पी.।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR